- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सूने घर का ताला टूटा, नकदी-गहने...
Satna News: सूने घर का ताला टूटा, नकदी-गहने समेत अनाज भी पार

- घर के बाहर से ट्रैक्टर-ट्रॉली ले गया बदमाश
- वारदात के समय घर पर कोई नहीं था
- काफी तलाश करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला
Satna News: सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत भैसाखाना गली नंबर-3 में रहने वाली रामसखी पति स्वर्गीय रामस्वरूप दुबे के सूने घर का ताला तोडक़र चोरों ने आलमारी में रखे 10 हजार रुपए, सोने की अंगूठी, 3 मनचली, चांदी की पायल, अनाज और बर्तन चोरी कर लिए। वारदात के समय घर पर कोई नहीं था, महिला बीते 26 मार्च को ही कोठी में रहने वाली बेटी के पास चली गई थी।
गुरुवार सुबह पड़ोसियों से सूचना मिलने पर वह सतना लौटी और घर की अस्त-व्यस्त हालत देखकर सकते में आ गई। परिजनों और पड़ोसियों के सहारा देने पर उन्होंने चोरी गए सामान की सूची बनाकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी।
घर के बाहर से ट्रैक्टर-ट्रॉली ले गया बदमाश
सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत वार्ड नंबर-8 के कोलगवां कॉलोनी में रहने वाले रोहित यादव पुत्र वंशपती यादव ने 2 अप्रैल की रात को ट्रैक्टर-ट्रॉली घर के बाहर खड़ा कर दिया, लेकिन जब अगली सुबह नींद से जागे तो वाहन नहीं मिला।
काफी तलाश करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला, तब पीड़ित ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमें रात 2 बजकर 10 मिनट पर एक बदमाश ट्रैक्टर-ट्रॉली को ले जाते दिख गया। तब रोहित ने फुटेज के साथ थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।
Created On : 4 April 2025 8:31 AM