Satna News: अलग-अलग सडक़ हादसों में 2 की मौत, 40 से ज्यादा यात्री घायल

अलग-अलग सडक़ हादसों में 2 की मौत, 40 से ज्यादा यात्री घायल
  • कहीं भारी पड़ी लापरवाही, तो कहीं जानलेवा साबित हुई रफ्तार
  • नागौद थाना अंतर्गत सिंहपुर मार्ग पर दो बाइकों की भिड़ंत में पूर्व सरपंच की मौत हो गई
  • प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किया

Satna News: मैहर-सतना जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 12 घंटों के अंदर घटित हुए 5 सडक़ हादसों में 2 लोगों की जान चली गई, वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के साथ मर्ग और अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

सूरत से प्रयागराज जा रही बस पलटी

गुजरात के सूरत से 45 यात्रियों को लेकर चारधाम की यात्रा पर निकली बस क्रमांक एआर 01 एस 9200 मैहर के रास्ते प्रयागराज जा रही थी। इस दौरान बुधवार सुबह तकरीबन 5 बजे नादन-देहात थाना अंतर्गत बरहिया स्थित पेट्रोल पंप में डीजल भरवाने के पश्चात बस जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर आगे बढ़ी तो ओवरटेक के चक्कर में डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। दुर्घटना होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। इसी बीच किसी राहगीर ने डायल 100 पर सूचना दी तो पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल मैहर पहुंचाया। दो यात्रियों को ज्यादा चोट लगने पर भर्ती कर लिया गया, तो वहीं अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

राहगीर को ठोकर मारकर नाले में घुसी कार

मैहर जिले के अमदरा थाना अंतर्गत पकरिया तिराहे के पास बुधवार की सुबह तेज रफ्तार कार क्रमांक एमएच 34 बीआर 7626 अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए सडक़ के दूसरे तरफ खड़े पुष्पेन्द्र पुत्र पोसमलाल कोरी 30 वर्ष, निवासी पकरिया, को ठोकर मारकर नाले में पलट गई। वहीं टक्कर लगने से युवक उछलकर ईंट पर गिरा, जिससे सिर व नाक में गंभीर चोट आई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे में कार ड्राइवर और उसके साथियों को भी चोटें आईं, जिस पर पुलिस ने सभी को इलाज के लिए एंबुलेंस से सभी को कटनी जिला चिकित्सालय रवाना कर दिया।

फोर व्हीलर बेकाबू होकर घर की दीवार से टकराई

जसो पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर को कार क्रमांक एमपी 19 सीसी 9008 नागौद से जसो की तरफ जा रही थी। इस दौरान सुरदहा के पास रफ्तार अधिक होने से गाड़ी बेकाबू हो गई और बाड़ तोड़ते हुए पक्के मकान की दीवार से टकराकर पलट गई। इस हादसे में घर के बाहर बैठा दुखिया चौधरी और कार सवार बब्लू नामदेव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए हॉस्पिटल रवाना किया गया, तो वहीं गाड़ी की चपेट में आने से दुखिया की बकरी की भी मौत हो गई।

दो बाइकों की भिड़ंत में पूर्व सरपंच की जान गई

नागौद थाना अंतर्गत सिंहपुर मार्ग पर दो बाइकों की भिड़ंत में पूर्व सरपंच की मौत हो गई, जिस पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई है। पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत खखरौंधा के पूर्व सरपंच और वर्तमान समय पर इंद्रानगर नागौद में निवासरत राम लखन कुशवाहा 56 वर्ष, बुधवार दोपहर को तकरीबन 3 बजे मोटरसाइकिल से नागौद की तरफ आ रहे थे। इस दौरान निया मैरिज गार्डन के सामने पहुंचते ही अज्ञात मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गई, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए। पूर्व सरपंच को राहगीरों की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किया, लेकिन मौहारी टोल प्लाजा के पास पहुंचते ही उनकी सांसें थम गईं।

विद्युत पोल से भिड़ी कार

मैहर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर बुधवार तडक़े रीवा की तरफ जा रही कार बेकाबू होकर बिजली के खंभे से टकरा गई, जिसमें कार के चालक और उसके साथी घायल हो गए। दुर्घटना की खबर लगने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया है।

Created On :   30 Jan 2025 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story