Satna News: प्रयागराज गया था परिवार, चोरों ने घर में घुसकर नकदी समेत पार कर दिए गहने

प्रयागराज गया था परिवार, चोरों ने घर में घुसकर नकदी समेत पार कर दिए गहने
  • लगातार हो रही चोरियों से पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग पर भी सवाल खड़े हो गए।
  • पुलिस अब तक बदमाशों को पकडऩा तो दूर उनका सुराग तक नहीं लगा पाई है

Satna News: सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत बजरहा टोला में चोरों ने सूने घर में घुसकर नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए। पुलिस ने बताया कि मानिकलाल पुत्र रामखेलावन चौधरी अपने परिवार के साथ 27 जनवरी को कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज चले गए थे। इस बीच अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाकर पीछे की तरफ से घर में घुसकर आलमारी, पेटी में रखा सामान उलट-पलट दिया और लॉकर में रखी 50 हजार नकदी सहित सोने की मंगलसूत्र, झुमका, नथुनी, चांदी की पायल, बिछिया समेत कीमती सामान पार कर दिया।

बेटी की शादी के लिए जुटा रहे थे सामान

गुरुवार दोपहर को सतना लौटने पर मानिकलाल को चोरी की बात पता चली, तब उन्होंने कोतवाली जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडि़त के मुताबिक वे अपने बेटी के विवाह की तैयारी कर रहे हैं। इसी के चलते थोड़ा-थोड़ा कर नकदी और गहने जुटा रहे थे, मगर चोरों ने उनके सपनों को चकनाचूर कर दिया।

इन वारदातों में भी पुलिस के हाथ खाली

शहर में इन दिनों की चोरी के मामले तेजी से बढ़े हैं। बीते 8 दिनों में ही कोतवाली और कोलगवां थाना क्षेत्र में चार पहिया वाहन से घूमने वाले गिरोह ने दो आभूषण दुकानों को निशाना बनाकर पुलिस को चुनौती दी है, मगर पुलिस अब तक बदमाशों को पकडऩा तो दूर उनका सुराग तक नहीं लगा पाई है, जबकि 23 जनवरी को सुभाष चौक में कैलाशचन्द्र गुप्ता की दुकान से लगभग 5 लाख के आभूषण चोरी करने अल्टो कार से आए गिरोह और 28 जनवरी को कोलगवां थाना के कबाड़ीटोला में संचालित प्रमोद सोनी की ज्वेलरी शॉप में चोरी की कोशिश करने वाले बोलेरो सवार गिरोह के सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध हैं। लगातार हो रही चोरियों से पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग पर भी सवाल खड़े हो गए।

Created On :   31 Jan 2025 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story