Satna News: ग्रामोदय के प्राध्यापक पर हमले का आरोपी अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार

ग्रामोदय के प्राध्यापक पर हमले का आरोपी अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार
  • आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 और एडी एक्ट की धारा 11/13 बढ़ाकर कोर्ट में पेश किया गया
  • आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2) और 3(5) के तहत कायमी की गई थी

Satna News: ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक का रास्ता रोककर लाठी-डंडों से मारपीट करने के मुख्य आरोपी प्रणव पुत्र रामनारायण त्रिपाठी 25 वर्ष निवासी गायत्री कॉलोनी-कामतन को चित्रकूट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की रात को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी के कब्जे से 315 बोर का कट्टा, 1 कारतूस और डंडा जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2) और 3(5) के तहत कायमी की गई थी, जिसमें आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 और एडी एक्ट की धारा 11/13 बढ़ाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि बीते 18 जनवरी की सुबह रविशंकर पुत्र रमाशंकर तिवारी 41 वर्ष बाइक से ड्यूटी जा रहे थे, तब आरोपी प्रणव और उसके साथियों ने रास्ता रोककर गाली-गलौच करते हुए लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की, जिसमें रविशंकर बुरी तरह घायल हो गए थे।

Created On :   5 Feb 2025 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story