Satna News: एक रात में 90 मिनट के भीतर दो जगह फायरिंग

एक रात में 90 मिनट के भीतर दो जगह फायरिंग
  • नईबस्ती में घर के बाहर चलाई गोली, तो कोलगवां में कार पर किया फायर
  • आरोपियों को चिन्हित कर हत्या की कोशिश की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Satna News: कोलगवां थाना क्षेत्र में 90 मिनट के भीतर दो स्थानों पर फायरिंग की घटना से हडक़ंप मच गया है तो शहरवासी दहशत में आ गए हैं। पहली घटना गणेश नगर-नई बस्ती में सामने आई, जहां बाइक से आए दो बदमाशों ने एक घर के बाहर गाली-गलौज कर कट्टे से गोली चला दी।

आरोपियों की यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं दूसरी वारदात कोलगवां मोहल्ले में घटित हुई जहां बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार पर गोली चलाई, जो कांच को चीरकर दीवार में धंस गई।

केस-1

अंकल-अंकल की लगाई आवाज, फिर दबा दिया ट्रिगर

पुलिस ने बताया कि हनुमंत तिवारी 24 वर्ष, रविवार की रात को घर पर सो रहा था, तभी लगभग साढ़े 11 बजे दो लोग बाइक से आए और दरवाजा खटखटाते हुए आवाज लगाने लगे। गड़बड़ी की आशंका होने पर युवक ने छत से झांककर देखा तो हर्षित उर्फ अर्पित तिवारी और वेद उर्फ बेटू मिश्रा नामक युवक अवैध असलहे के साथ मौजूद थे, जिस पर हनुमंत ने दरवाजा नहीं खोला। ऐसे में कुछ देर तक हंगामा करने के बाद एक युवक बाइक से उतरकर आया और घर के बाहर हवाई फायर कर साथी समेत भाग निकला।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

हनुमंत के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा है, जिसमें गाली-गलौज और फायरिंग की पूरी वारदात कैद हो गई। संभवत: आरोपी भी यह बात जानते थे, ऐसे में अपनी पहचान छिपाने के लिए गमछे और रुमाल से चेहरा छिपा रखा था। इससे पहले एक आरोपी ने कई बार अंकल-अंकल की आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की थी।

टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि देर रात घटना की जानकारी लगने पर कार्रवाई शुरू की गई है। आरोपियों को चिन्हित कर हत्या की कोशिश की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए भी दबिश दी जा रही।

Created On :   4 Feb 2025 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story