- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- आबकारी एक्ट से खुला शहर के तीनों...
Satna News: आबकारी एक्ट से खुला शहर के तीनों थानों में अपराध कायमी का खाता
- सिविल लाइन पुलिस ने वर्ष 2025 में कार्रवाइयों का सिलसिला शुरू करते हुए कायमी का खाता आबकारी एक्ट से खोला
- मैहर जिले के दो थानों का नहीं खुला खाता, 3 में आबकारी की कायमी
Satna News: वर्ष 2025 का आगाज कानून व्यवस्था के लिहाज से सतना और मैहर के लिए अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण रहा। शहरी क्षेत्र में कहीं भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई, तो बड़े अपराध भी घटित नहीं हुए। सतना में नगर अनुभाग के सिविल लाइन थाना पुलिस ने जहां एक बड़ी कार्रवाई में 2 करोड़ 21 लाख की शराब पकड़ी, तो नागौद और कोठी थाना क्षेत्रों में 1 जनवरी को दोपहर बाद 2 अलग-अलग सडक़ हादसों में महिला समेत 2 लोगों की जान चली गई।
हालांकि तीनों थानों में पहले अपराध के तौर पर आबकारी अधिनियम की जमानती धारा में अपराध पंजीबद्ध किए गए। ऐसी कार्रवाई के पीछे विभाग में यह मान्यता चली आ रही है कि माइनर एक्ट में कायमी से जब खाता खुलता है तो वर्ष भर बड़ी घटनाएं कम होती हैं।
कोलगवां- (क्राइम नंबर 01/2025)
दर्ज होने वाले अपराधों के मामलों में प्रदेश के टॉप टेन थानों में शुमार कोलगवां में पहली कार्रवाई कृपालपुर में की गई, जहां मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी शुभम केवट पुत्र काशी प्रसाद 37 वर्ष, निवासी कृपालपुर, को 20 पाव देशी मदिरा के साथ गिरफ्तार किया गया। शराब की कीमत 16 सौ रुपए निकालते हुए 1 जनवरी को रात साढ़े 12 बजे आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
सिविल लाइन- (क्राइम नंबर 01/2025)
सिविल लाइन पुलिस ने वर्ष 2025 में कार्रवाइयों का सिलसिला शुरू करते हुए कायमी का खाता आबकारी एक्ट से खोला, जिसके तहत बुधवार सुबह तकरीबन 9 बजे अमौधा कला में गैस गोदाम के पास दबिश देकर आरोपी जानू पुत्र गोलही दाहिया 21 वर्ष, निवासी अमौधा, को 15 पाव देशी प्लेन शराब के साथ पकड़ लिया गया। यह कार्रवाई प्रधान आरक्षक दिलीप पांडेय की तरफ से की गई। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(1) में कायमी की गई है।
कोतवाली- (क्राइम नंबर 01/2025)
शहर कोतवाली थाना में भी पहला प्रकरण आबकारी अधिनियम में ही पंजीबद्ध हुआ है, जिसमें बुधवार दोपहर को तकरीबन 1 बजे धवारी गली नम्बर-5 में दबिश देकर आरोपी फुडकू उर्फ केशव पुत्र सूरज यादव 55 वर्ष, को उसके घर के पास से ही 16 पाव देशी मदिरा के साथ हिरासत में लिया गया। आरोपी उक्त शराब बेचने के लिए ले जा रहा था, जिस पर उसे थाने लाकर आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत कायमी की गई।
मैहर जिले के दो थानों का नहीं खुला खाता, 3 में आबकारी की कायमी
लगभग 15 महीने पहले सतना से अलग होकर अस्तित्व में आए मैहर जिले के 7 थाना और 5 चौकी क्षेत्रों में वर्ष 2025 के पहले दिन की शुरूआत सामान्य ही रही। यहां पर जिला मुख्यालय के कोतवाली में मेला व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल मौजूद होने के चलते कोई अपराध नहीं दर्ज हुआ तो ऐसा ही कुछ हाल अमरपाटन में भी रहा, जहां कायमी नहीं हुई।
वहीं अमदरा, ताला और नादन-देहात में आबकारी अधिनियम की जमानती धारा 34(1) में प्रकरण पंजीबद्ध किए गए, तो बदेरा में गाली-गलौज, मारपीट का मामला लिखा गया, जबकि रामनगर में देर शाम को 17 वर्षीय नाबालिग के लापता हो जाने पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण की कायमी की गई।
Created On :   2 Jan 2025 3:08 PM IST