- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- एसडीओपी कार्यालय नागौद के साथ थाना...
Satna News: एसडीओपी कार्यालय नागौद के साथ थाना उचेहरा को आईएसओ अवार्ड
![एसडीओपी कार्यालय नागौद के साथ थाना उचेहरा को आईएसओ अवार्ड एसडीओपी कार्यालय नागौद के साथ थाना उचेहरा को आईएसओ अवार्ड](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/28/1398278-whatsapp-image-2025-01-28-at-84022-am.webp)
- जिला पुलिस के खाते में दो और उपलब्धियां
- कई दौर के निरीक्षण के पश्चात दोनों कार्यालयों को मानदंडों पर खरा पाया गया।
- कार्यक्रम के बाद अधिकारियों ने एसडीओपी कार्यालय का निरीक्षण भी किया।
Satna News: पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के कार्यकाल में जिला पुलिस के खाते में दो और उपलब्धियां जुड़ गई हैं, जिनमें एसडीओपी कार्यालय नागौद और थाना परिसर उचेहरा को विभिन्न मानकों पर खरा उतरने के बाद आईएसओ अवार्ड प्रदान किया गया है। इससे पूर्व 150 वर्ष पुरानी पुलिस लाइन समेत नवनिर्मित सिविल लाइन थाना और जिले की सीमा पर स्थित दस्यु प्रभावित बरौंधा थाने को यह अवार्ड प्राप्त हो चुका है।
सोमवार शाम को एसडीओपी कार्यालय में आईएसओ के कंसल्टेंट जितेन्द्र खंडेलवाल की मौजूदगी में प्रभारी आईजी साकेत प्रकाश पांडेय और एसपी आशुतोष गुप्ता ने एसडीओपी विदिता डागर व उचेहरा टीआई सतीश मिश्रा को प्रमाण पत्र प्रदान किए। गौरतलब है कि सबडिवीजन का कार्यभार संभालते ही आईपीएस अधिकारी विदिता डागर ने कानून व्यवस्था के साथ कई नवाचार शुरू किए तो कार्यालयीन दस्तावेजों के रख-रखाव को भी बेहतर बनाया, जिसका परिणाम इस उपलब्धि के रूप में मिला है।
ये भी पुरस्कृत
इनके साथ ही एसडीओपी कार्यालय के एएसआई दीपक वर्मा, प्रधान आरक्षक शिवदत्त चतुर्वेदी, आरक्षक शशांक द्विवेदी, अभिषेक पांडेय, सैनिक आनंदीलाल कुशवाहा तो उचेहरा थाने के एएसआई छविलाल पयासी, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र प्रताप सिंह, नरेश कुमार, आरक्षक महीप तिवारी, शैलेन्द्र यादव और रेवास्कर शीलू को प्रमाण-पत्र दिए गए।
परखा गया इन मानकों पर
वर्ष 1993 में निर्मित एसडीओपी कार्यालय और साल 2007 में बनाए गए उचेहरा थाना भवन को यह प्रमाण-पत्र प्रदान करने से पहले आईएसओ की टीम ने अधिकारियों-कर्मचारियों की कार्यशैली, कार्यालयीन दस्तावेजों के संधारण, एफआईआर से लेकर सभी रिकार्ड ऑनलाइन करना, मालखाना की व्यवस्था, अनुपयोगी समान और रिकार्ड का नष्टीकरण, आमजन को लेकर सुविधाएं, सौंदर्यीकरण, सुरक्षा प्रबंध व मूलभूत सुविधाएं कर्मचारियों और आमजन को उपलब्ध कराने में उठाए गए कदमों पर बारीकी से परखा है।
कई दौर के निरीक्षण के पश्चात दोनों कार्यालयों को मानदंडों पर खरा पाया गया। आईएसओ अवार्ड मिलने के अवसर पर प्रोबेशनर आईपीएस मनीष भारद्वाज, एएसपी ग्रामीण विक्रम कुशवाह, नागौद टीआई अशोक पांडेय, जसो टीआई रोहित यादव समेत पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद अधिकारियों ने एसडीओपी कार्यालय का निरीक्षण भी किया।
Created On :   28 Jan 2025 3:17 PM IST