Satna News: रीवा-आनंद विहार सुपरफास्ट कैंसिल, रूट बदल कर सतना से प्रयागराज भेजी गई शटल

रीवा-आनंद विहार सुपरफास्ट कैंसिल, रूट बदल कर सतना से प्रयागराज भेजी गई शटल
  • रीवा से चलकर आनंद विहार की ओर जाने वाली सुपरफास्ट तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई।
  • रेल अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन फिलहाल जबलपुर से प्रयागराज के बीच ही चलेगी।

Satna News: प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए सतना जंक्शन पर श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ और इससे पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ से 15 यात्रियों की मौत के मद्देनजर यहां का रेलवे स्टेशन (विंध्य द्वार) अलर्ट मोड पर है। रीवा से चलकर आनंद विहार की ओर जाने वाली सुपरफास्ट तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई।

भीड़ के भारी दबाव के कारण रविवार को यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से तकरीबन 8 घंटे विलंब से सतना पहुंची। उधर, रेल प्रशासन ने 15 फरवरी की रात रीवा-जबलपुर शटल का रूट बदल कर उसे सतना से रीवा की जगह प्रयागराज भेज दिया था। रेल अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन फिलहाल जबलपुर से प्रयागराज के बीच ही चलेगी।

100 के पार चल रही थी वेटिंग

रीवा से आनंद विहार जाने वाली सुपरफास्ट को रविवार को रद्द किए जाने के कारण लंबी दूरी के आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। रेल सूत्रों ने बताया कि रविवार की स्थिति में इस ट्रेन के स्लीपर कोच के लिए वेटिंग 100 के पार थी। एसी के फर्स्ट क्लास में 14 सेकंड एसी में 30 और थर्ड एसी की वेटिंग 50 थी। रेलवे के मुताबिक सिंगल रैक के कारण 17 फरवरी को यह गाड़ी आनंद विहार से नहीं आएगी।

चलाई गईं दो मेला स्पेशल ट्रेन

मुंबई-हावड़ा प्रमुख रेल खंड पर स्थित सतना जंक्शन में प्रयागराज के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण रविवार को रेल प्रशासन ने प्रयागराज के लिए यहां से दो स्पेशल ट्रेन चलाईं। पहली विशेष यात्री गाड़ी शाम साढ़े 6 बजे और दूसरी ट्रेन रात साढ़े 8 बजे भेजी गई। रीवा की ओर से सुपरफास्ट रद्द होने के कारण ये स्थिति बनी।

कमिश्नर- आईजी ने सुरक्षा की समीक्षा

इसी बीच रविवार को रीवा से यहां पहुंचे कमिश्नर बीएस जामोद और आईजी साकेत प्रकाश पांडेय ने रेलवे स्टेशन पहुंच कर यात्रियों की सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। वरिष्ठ अधिकारियों ने यात्रियों से चर्चा कर फीड बैक भी लिए। कलेक्टर डा. सतीश कुमार एस, निगमायुक्त शेर सिंह मीना, एडिशनल एसपी डा. शिवेश सिंह बघेल, एसडीएम राहुल सिलाडिया, सीएसपी महेंद्र सिंह, सीएस मनोज शुक्ला भी साथ में थे।

कमिश्नर ने अधिकारियों से अलर्ट रहने के निर्देश देते हुए कहा कि मुंबई-हावड़ा ट्रैक पर स्थित होने के कारण सतना का रेलवे जंक्शन विंध्य द्वार है। प्रयागराज के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात के भारी दबाव के कारण अब ट्रेनों में भी भीड़ बढ़ी है। आईजी साकेत प्रकाश पांडेय ने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के बाद श्रद्धालु चित्रकूट और मैहर पहुंच रहे हैं।

Created On :   17 Feb 2025 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story