- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 90 मिनट में लोकायुक्त ने दो को किया...
Satna News: 90 मिनट में लोकायुक्त ने दो को किया ट्रेप
- एमपीईबी के जेई को 30, राजस्व के आरआई को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा
- आरआई पटवारी सीमांकन के लिए 50 हजार मांग रहे थे
- लोकायुक्त रीवा की अलग-अलग टीम ने मंगलवार को मैहर जिले में दो ट्रेप कार्रवाई की है।
Satna News: मंगलवार के दिन मैहर जिले में लोकायुक्त रीवा की धमक से हडक़म्प मच गया। हर विभाग के अधिकारी-कर्मचारी कार्रवाई के डर से सहमे रहे, मगर किसी को पता लगने से पहले ही डेढ़ घंटे के अंदर विशेष दल ने पहले राजस्व विभाग के आरआई और फिर एमपीईबी के प्रभारी जेई को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।
सबसे पहले लोकायुक्त दस्ते ने मैहर तहसील कार्यालय में दबिश देकर सीमांकन से जुड़े प्रकरण में राजस्व निरीक्षक आरआई राघवेंद्र सिंह को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा तो 90 मिनट बाद ताला स्थित बिजली कार्यालय में छापा मारकर बिजली चोरी का प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर 30 हजार रुपए की घूंस लेते प्रभारी जूनियर इंजीनियर राकेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया।
पहली कार्रवाई: पटवारी को भी बनाया आरोपी
मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे मैहर तहसील कार्यालय में लोकायुक्त की ट्रेप कार्रवाई से हडक़म्प मच गया। अनिल कुशवाहा निवासी ग्राम कुशियारी तहसील मैहर जिला मैहर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त की टीम ने राजस्व निरीक्षक राघवेंद्र सिंह को रंगे हाथ पकड़ा। इस कार्रवाई में भेड़ा के पटवारी अरुण सिंह को भी आरोपी बनाया गया है।
लोकायुक्त एसपी ने बताया कि आरआई पटवारी सीमांकन के लिए 50 हजार मांग रहे थे, जिसमें से 25 हजार पहले ले लिए, दो दिन पूर्व भूमि स्वामी ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की, जिसकी तस्दीक के बाद कार्रवाई की रूपरेखा बनाई गई। तस्दीक में भी आरोपियों ने 5 हजार ले लिए थे, मगर शेष रकम हथियाते पकड़े गए। इस कार्रवाई का नेतृत्व इंस्पेक्टर जिया उल हक ने किया।
दूसरी कार्रवाई: धमकी देकर 67 हजार मांगे
मैहर जिले में ट्रेप की दूसरी कार्रवाई दोपहर लगभग 1 बजे मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के ताला कार्यालय में आटा चक्की संचालक सुशील कुमार कुशवाहा निवासी ग्राम भडऱा की शिकायत पर हुई। पीडि़त ने लोकायुक्त को दी गई शिकायत में बताया था कि प्रभारी जूनियर इंजीनियर राकेश पटेल बिजली चोरी का प्रकरण बनाने का डर दिखाकर 67 हजार रुपए मांग रहे हैं, जिसकी तस्दीक कर रिश्वत की पहली किश्त में 30 हजार लेते समय प्रभारी जेई को गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई डीएसपी प्रमेंद्र कुमार की अगुवाई में की गई।
इनका कहना है
रिश्वत मांगने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। शिकायत आते ही सत्यापन कर कार्रवाई की जाती है। लोकायुक्त रीवा की अलग-अलग टीम ने मंगलवार को मैहर जिले में दो ट्रेप कार्रवाई की है।
प्रवीण सिंह परिहार, प्रभारी एसपी, लोकायुक्त रीवा
Created On :   18 Dec 2024 1:56 PM IST