- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- कफ सिरप की तस्करी में वांटेड 5 हजार...
Satna News: कफ सिरप की तस्करी में वांटेड 5 हजार का इनामी गिरफ्तार
- इस कार्रवाई में एक आरोपी को पहले ही पकड़ा जा चुका है।
- पुलिस ने बताया कि 23 सितंबर 2024 को मुखबिर की सूचना पर बदखर बाइपास में दबिश दी गई
Satna News: नशीले सिरप की तस्करी में फरार चल रहे 5 हजार के इनामी को अंतत: कोलगवां पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इस कार्रवाई में एक आरोपी को पहले ही पकड़ा जा चुका है। पुलिस ने बताया कि 23 सितंबर 2024 को मुखबिर की सूचना पर बदखर बाइपास में दबिश दी गई, तो बाइक पर दो लोग संदिग्ध हालत में दिखे, मगर घेराबंदी के बीच अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों लोग भाग निकले।
तब तलाशी लेने पर मौके से 3 बोरियों में 81 हजार का 450 शीशी नशीला कफ-सिरप और 50 हजार कीमत की बाइक (एमपी 19 एनई 3742) बरामद हो गई थी। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के आधार पर आरोपी जितेन्द्र उर्फ जिब्बू पुत्र रामकुमार वर्मा 25 वर्ष, निवासी खरवाही थाना अमरपाटन (मैहर), हाल जवान सिंह कॉलोनी, की पहचान करते हुए 12 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया।
ऐसे सामने आया था दूसरे आरोपी का नाम
पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी विष्णु उर्फ बिस्सू पुत्र मुन्नालाल लोधी 24 वर्ष, निवासी कृष्ण नगर, थाना कोलगवां, का नाम उगल दिया, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी वह गिरफ्त में नहीं आ रहा था।
ऐसे में पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ने 5 हजार का इनाम घोषित कर दिया। लगातार प्रयासों के चलते आखिरकार 26 दिसंबर को कृष्णनगर से आरोपी विष्णु लोधी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
Created On :   27 Dec 2024 6:32 PM IST