- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- कार से चोरी गया बैग पुलिस ने किया...
Satna News: कार से चोरी गया बैग पुलिस ने किया बरामद, भोपाल से मैहर आए दर्शनार्थियों को लौटाया
![कार से चोरी गया बैग पुलिस ने किया बरामद, भोपाल से मैहर आए दर्शनार्थियों को लौटाया कार से चोरी गया बैग पुलिस ने किया बरामद, भोपाल से मैहर आए दर्शनार्थियों को लौटाया](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/04/1400245-satna.webp)
- कुछ घंटो के अंदर उक्त बैग लावारिश हालत में सडक़ किनारे पड़ा मिला
- पार्किंग समेत आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बदमाशों को चिन्हित किया
Satna News: परिवार के साथ भोपाल से आए दर्शनार्थी का चोरी गया बैग मैहर पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि राहुल अग्रवाल अपनी पत्नी, बेटी और भाई के साथ कार से रविवार शाम को मैहर पहुंचे और पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर होटल में रुक गए। इस बीच अज्ञात व्यक्ति ने कार से लैपटॉप का बैग चोरी कर लिया।
यह बात पता चलते ही पीडि़त ने रात में ही देवी जी चौकी में शिकायत दर्ज करा दी, जिस पर पुलिस सक्रिय हो गई और पार्किंग समेत आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बदमाशों को चिन्हित किया और तलाश शुरु कर दी।
लावारिश हालत में मिला बैग
कुछ घंटो के अंदर उक्त बैग लावारिश हालत में सडक़ किनारे पड़ा मिला, जिसे बरामद कर राहुल अग्रवाल को सुपुर्द किया गया। इसके साथ ही बैग चोरी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास भी प्रारंभ कर दिए गए हैं। माना जा रहा है कि पुलिस की सक्रियता से घबराकर चोर उक्त बैग लावारिश हालत में छोडक़र चंपत हो गए।
Created On :   4 Feb 2025 4:58 PM IST