- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 16 माह पहले मां की तलाश में निकली...
Satna News: 16 माह पहले मां की तलाश में निकली नाबालिग को बिहार से खोज लाई पुलिस
![16 माह पहले मां की तलाश में निकली नाबालिग को बिहार से खोज लाई पुलिस 16 माह पहले मां की तलाश में निकली नाबालिग को बिहार से खोज लाई पुलिस](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/31/1399257-satna.webp)
- 16 महीने बाद किसी माध्यम से खबर लगी कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी लडक़ी बिहार में है
- परिजनों ने पुलिस के साथ मिलकर खोजबीन जारी रखी।
Satna News: मैहर जिले के बदेरा थाना क्षेत्र से लगभग 16 माह पहले मां की तलाश में निकली नाबालिग को पुलिस ने अंतत: बिहार की राजधानी पटना से खोज निकाला है, जिसे वापस लाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
इस संबंध में टीआई अभिषेक सिंह परिहार ने बताया कि अक्टूबर 2023 की स्थिति में 17 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी नाबालिग अपने माता-पिता के साथ रहती थी, मगर उसकी मां अचानक बिना बताए परिवार को छोडक़र दिल्ली चली गई, तब कुछ दिन तक उसकी याद में परेशान रहने के बाद लडक़ी ने मां को खोजने का फैसला किया और 7 अक्टूबर 2023 को वह भी घर से निकल पड़ी। इधर नाबालिग के नहीं मिलने पर पिता ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी, लेकिन पुलिस भी लडक़ी को खोज नहीं पाई।
कई जगह भटकने के बाद पहुंची बिहार
बाहरी दुनिया की ज्यादा जानकारी नहीं होने के चलते गांव से निकलकर मैहर पहुंची लडक़ी दिल्ली की बजाय बेंगलूरू जाने वाली ट्रेन में बैठ गई और वहां पहुंचने पर कुछ दिन तक इधर-उधर भटकती रही, फिर महिलाओं के एक समूह के साथ बिहार पहुंच गई, जहां जीवन-यापन के लिए मजदूरी करने लगी। इस बीच उसके परिजनों ने पुलिस के साथ मिलकर खोजबीन जारी रखी।
अंतत: 16 महीने बाद किसी माध्यम से खबर लगी कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी लडक़ी बिहार में है, जिस पर एक पुलिस टीम को पिता के साथ बिहार के लिए रवाना किया गया, जिसने स्थानीय पुलिस की मदद से 25 जनवरी को युवती को दस्तयाब किया और 29 जनवरी को बदेरा लेकर आए, जहां कोर्ट में बयान के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एसआई रामबालक अहिरवार और आरक्षक शंभू प्रसाद राय ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   31 Jan 2025 7:11 PM IST