Satna News: हाइवा की टक्कर से कार सवार पटवारी की मौत

हाइवा की टक्कर से कार सवार पटवारी की मौत
  • शुक्रवार देर रात को फ्लाई ओवर पर हुआ भीषण हादसा
  • पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया है
  • हाइवा को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है

Satna News: रीवा रोड पर फ्लाई ओवर में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से कार सवार पटवारी की मौत हो गई, जिस पर अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। मृतक एक बरहों कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई। पुलिस ने बताया कि बद्री प्रसाद मिश्रा पुत्र रामपवित्र मिश्रा (46) निवासी कोटर, हाल बदखर, 6 दिसंबर की रात को तकरीबन 1 बजे बरहों पार्टी में शिरकत करने के बाद अपनी कार से घर के लिए रवाना हो गए थे।

इस दौरान जैसे ही फ्लाई ओवर पर पहुंचे, तभी सामने से आए रहे हाइवा क्रमांक (एमपी 15 एचए 0605) ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइविंग कर रहे बद्री मिश्रा अंदर फंस गए, तो वहीं हाइवा के ड्राइवर साइड का अगला टायर भी अगल हो गया।

हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से भाग निकला, वहीं किसी ने यह खबर पुलिस और परिजनों तक पहुंचा दी, लिहाजा परिवार के लोग फौरन मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद घायल पटवारी को बाहर निकालकर आनन-फानन जिला चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

फौज से रिटायर होकर बने थे पटवारी

मूलत: कोटर निवासी बद्री मिश्रा वर्ष 2018 में भारतीय सेना की नौकरी से रिटायर हुए थे और इसके एक साल बाद ही पटवारी बन गए। परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी है। उन्होंने बदखर में ही घर बना लिया था, फिलहाल दोनों बच्चे बाहर पढ़ते हैं, जो दुर्घटना की सूचना मिलते ही शनिवार सुबह सतना आ गए।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया है, तो वहीं हाइवा को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। वाहन में डस्ट लोड थी।

Created On :   7 Dec 2024 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story