Satna News: मैहर के सराफा व्यापारी को उठा ले गई पन्ना पुलिस

मैहर के सराफा व्यापारी को उठा ले गई पन्ना पुलिस
  • चोरी के गहने खरीदने का है संदेह
  • बीच बाजार में पुलिस की दबिश और एक सराफा व्यापारी को उठा ले जाने से हडक़ंप मच गया
  • प्राथमिक कार्रवाई के पश्चात सलेहा पुलिस व्यापारी को लेकर लौट गई।

Satna News: पन्ना जिले की सलेहा पुलिस मैहर में दबिश देकर एक सराफा कारोबारी को अपने साथ उठा ले गई, जिस पर चोरी के गहने खरीदने का संदेह है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विगत दिनों सलेहा थाना क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी की जांच के दौरान ईरानी गैंग के एक बदमाश को मैहर से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बयान पर गिरोह के दूसरे साथी को राजगढ़ जेल से रिमांड पर लाया गया।

दोनों आरोपियों ने पूछताछ में चोरी के गहने मैहर नगर के कटरा बाजार में मैहर गोल्ड पैलेस के नाम से आभूषण की दुकान संचालित करने वाले शैलेश पुत्र भैयालाल सोनी को चोरी के गहने बेचने का खुलासा किया था।

छापे से मचा मार्केट में हडक़ंप

चोरी के आरोपियों से मिले सुराग पर गुरुवार दोपहर को सलेहा थाने की टीम ने मैहर में दबिश देकर स्थानीय पुलिस की मदद से शैलेश को उसकी दुकान से हिरासत में ले लिया। प्राथमिक कार्रवाई के पश्चात सलेहा पुलिस व्यापारी को लेकर लौट गई।

कार्रवाई के दौरान शैलेश सोनी के पिता भैयालाल सोनी भी दुकान पर मौजूद थे। बीच बाजार में पुलिस की दबिश और एक सराफा व्यापारी को उठा ले जाने से हडक़ंप मच गया है। हालांकि कुछ जब्त नहीं किया गया है।

Created On :   15 Nov 2024 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story