Satna News: जीजा-साला अपहरण कांड का एक आरोपी गिरफ्तार

जीजा-साला अपहरण कांड का एक आरोपी गिरफ्तार
  • अपहरण कांड के तीन आरोपी पन्ना से उठा लिए गए हैं, जिन्हें अज्ञात स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है।
  • पुलिस ने मामले के सह आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

Satna News: जीजा-साला अपहरण कांड में लंबी जद्दोजहद के बाद मैहर जिले के अमरपाटन थाने में अपराध दर्ज किया गया था, जिसमें पहली गिरफ्तारी शुक्रवार को हो गई। पुलिस ने मामले के सह आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आधा दर्जन नामजद आरोपियों की तलाश के लिए एसपी सुधीर अग्रवाल ने 4 टीमें बनाई हैं, जिसमें एक दल ने मुखबिर की पुख्ता सूचना पर आरोपी विकास पुत्र राजमणि विश्वकर्मा 21 वर्ष, निवासी लालपुर-साइडिंग, थाना कोलगवां, को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

आरोपी से काफी अहम जानकारियां हाथ लगी हैं, जिनके सहारे अन्य आरोपियों को पकडऩे में काफी मदद मिल सकती है। इस बीच सूत्रों से यह भी पता चला है कि अपहरण कांड के तीन आरोपी पन्ना से उठा लिए गए हैं, जिन्हें अज्ञात स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है।

Created On :   21 Dec 2024 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story