- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सिंहपुर थाना क्षेत्र के धौरहरा में...
Satna News: सिंहपुर थाना क्षेत्र के धौरहरा में एक बालक की ड्रम के पानी में डूबने से मौत

- मंगलवार दोपहर को तकरीबन 2 बजे वह अपने घर के आंगन में रखे ड्रम से बाल्टी में पानी निकालने लगा।
- कोशिश में संतुलन बिगडऩे से वह ड्रम के अंदर गिर गया और झटके से ढक्कन भी बंद हो गया।
Satna News: सिंहपुर थाना क्षेत्र के धौरहरा में एक बालक की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अंश पुत्र विनोद विश्वकर्मा 13 वर्ष के घर में वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच मंगलवार दोपहर को तकरीबन 2 बजे वह अपने घर के आंगन में रखे ड्रम से बाल्टी में पानी निकालने लगा।
पानी कम होने से बालक को नीचे झुकना पड़ा, मगर इस कोशिश में संतुलन बिगडऩे से वह ड्रम के अंदर गिर गया और झटके से ढक्कन भी बंद हो गया। उधर जब काफी देर तक बालक नहीं दिखा तो परिजन तलाश करने लगे।
इसी मां ने ड्रम खोलकर देखा तो बच्चा डूबा मिला, जिसे फौरन बाहर निकालकर जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि आगामी 2 मार्च को अंश के चाचा की शादी होनी थी, जिसकी तैयारियों में पूरा परिवार व्यस्त था।
Created On :   26 Feb 2025 1:16 PM IST