- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर...
Satna News: मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर प्रयागराज के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
![मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर प्रयागराज के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर प्रयागराज के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/29/1398604-satna.webp)
- एनसीआर ने उठाए हाथ: बांसा पहाड़ से सतना के बीच घंटों फंसी रहीं एक दर्जन यात्री गाडिय़ां
- रेलवे ने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ के मद्देनजर जिन 7 स्पेशल गाडिय़ों का चलाया गया है।
Satna News: मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर प्रयागराज पहुंचने के लिए मंगलवार को श्रद्धालुओं का सैलाब इस कदर उमड़ा कि पश्चिम मध्य रेल (डब्ल्यूसीआर) प्रशासन को सतना-कटनी और जबलपुर जंक्शन से एक ही दिन में 7 महाकुंभ मेला स्पेशल गाडिय़ां चलानी पड़ गईं। इन अन-शेडयूल यात्री गाडिय़ों के अलावा 24 घंटे के दौरान सतना से प्रयागराज के लिए डाउन ट्रैक पर तकरीबन 50 ट्रेन पहले से थीं।
रेल सूत्रों ने बताया कि सतना जंक्शन से प्रयागराज में छिवकी के बीच रेल पथ पर ट्रैफिक इस कदर बढ़ गया कि एनसीआर (उत्तर मध्य रेलवे) ने अपने रेल जोन में डब्ल्यूसीआर की यात्री गाडिय़ां लेने से इंकार कर दिया। बताया गया है कि रेल परिचालन में पहला गतिरोध सुबह 11 बजे आया। सतना की ओर से डाउन ट्रैक पर जाने वाली ट्रेनों को जबलपुर रेल जोन के बांसा पहाड़ स्टेशन पर रोका गया। यह गतिरोध ज्यादा नहीं चला।
जैतवारा में 2 घंटे खड़ी रही रीवा-आनंद विहार
रेल सूत्रों के मुताबिक बांसा पहाड़ से एनसीआर के मानिकपुर जंक्शन के लिए ग्रीन सिग्नल नहीं मिलने के कारण रीवा से चलकर आनंद विहार की आरे जाने वाली रीवा-आनंद विहार सुपर फास्ट 2 घंटे तक जैतवारा स्टेशन में खड़ी रही। इसी तरह सतना-प्रयागराज महाकुंभ स्पेशल सतना में और एलटीटी -बनारस महानगरी एक्सप्रेस , एलटीटी-बनारस, मुंबई-हावड़ा मेल, रामेश्वरम-अयोध्या एक्सप्रेस, एलटीटी-पाटिलीपुत्र और पुणे-दानापुर जैसी लंबी दूरी की गाडिय़ां क्रमश: बांसा पहाड़, मारकुंडी, टिकरिया, मझगवां,चितहरा, जैतवारा ,सगमा और खुटहा स्टेशन में रोकी गईं। बताया गया है कि सभी गाडिय़ां एक से दो घंटे पिटीं।
सतना-मैहर में बिके 45 हजार टिकट
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को दोपहर बाद प्रयागराज जाने वाली यात्री गाडिय़ों के लिए सतना स्टेशन से लगभग 25 और मैहर स्टेशन से 20 हजार टिकट बिके। उल्लेखनीय है,मुुंंबई-हावड़ा रेल खंड पर स्थित सतना जंक्शन से 24 घंटे के दौरान प्रयागराज जाने के लिए लगभग 25 ट्रेन गुजरती हैं। मगर, भारी भीड़ के मद्देनजर रेल प्रशासन को सतना,कटनी और जबलपुर से 7 महाकुंभ स्पेशल गाडिय़ां चलानी पड़ीं। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पडऩे के कारण श्रद्धालुओं का सैलाब आया। जानकारों ने बताया कि मौनी अमावस्या पर महाकुंभ के पूर्ण ग्रह योग बनने की मान्यता है।
हर स्पेशल ट्रेन में 22 कोच
रेलवे ने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ के मद्देनजर जिन 7 स्पेशल गाडिय़ों का चलाया गया है। उन में हर ट्रेन में 22 बोगियां लगाई गई हैं। एक कोच में 300 यात्रियों की क्षमता होती है। इस प्रकार एक ट्रेन में 7 हजार यात्री होते हैं। लेकिन हर गाड़ी खचाखच भरी हुई थी। भीड़ इस हद तक थी कि जबलपुर और कटनी तक आने वाली मेला स्पेशल ट्रेनों को सीधे प्रयागराज रवाना किया गया।
आज नहीं आएगी आनन्द विहार-रीवा सुपरफास्ट
रीवा-आनन्द विहार सुपरफास्ट की 4 ट्रिप रद्द होने की वजह से संभाग से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को झटका लगा है। प्रयागराज में परिचालन आवश्यकताओं के कारण रेलवे प्रशासन ने रीवा-आनन्द विहार-रीवा की अप- डाउन पर 2-2 ट्रिप रद्द कर रखी हैं। आनन्द विहार-रीवा सुपरफास्ट (12428) 28 जनवरी और 2 फरवरी को आनन्द विहार से रद्द रहेगी। इसी तरह से रीवा-आनन्द विहार सुपरफास्ट (12427) 29 जनवरी और 3 फरवरी को रीवा से रद्द रहेगी। इस आशय की जानकारी सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने दी।
ऑनलाइन पेंमेट कर सकेंगे श्रद्धालु
भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे में यहां स्टेशन के बुकिंग काउंटर्स पर क्यू-आर स्केनिंग की सुविधा उपलब्ध कराई है। इस सुविधा से यात्रियों की टिकट खरीदी आसान हो गई है। इसके अलावा 5 एटीवीएम फैसिलेटर पहले से ही लगे हुए हैं। टिकट के एवज में ऑन लाइन पेमेंट की सुविधा से यात्रियों की फुटकर के वापसी के झंझट से भी निजात मिली है।
Created On :   29 Jan 2025 6:03 PM IST