Satna News: नवरात्र मेला प्रारंभ, क्यूआरएफ के साथ 650 जवान तैनात

नवरात्र मेला प्रारंभ, क्यूआरएफ के साथ 650 जवान तैनात
  • जमीन के साथ आसमान से भी निगरानी
  • मैहर मेला में निगरानी के लिए पुलिस बल के साथ तीसरी आंख का भी सहारा लिया जा रहा है।
  • आसमान से भी मेला क्षेत्र पर नजर रखने के लिए दो ड्रोन कैमरे मंगवाए गए हैं।

Satna News: शारदेय नवरात्र मेला 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है, जिसमें देशभर से लाखों भक्तों के मैहर पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। ऐसे में संपूर्ण व्यवस्था को संभालने के साथ सुरक्षा के मोर्चे पर साढ़े 6 सौ से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी लगाए गए हैं।

लगभग एक साल पहले गठित किए गए जिले में सीमित पुलिस बल को देखते हुए पीएचक्यू की तरफ से साढ़े 5 सौ का फोर्स उपलब्ध कराया गया है, जिसमें 9वीं बटालियन रीवा की क्यूआरएफ कंपनी के अलावा मंडला, जबलपुर की एसएएफ के जवान और रीवा, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, सतना, शहडोल से जिला बल के जवान शामिल हैं।

सुचारू व्यवस्था के लिए 2 एडिशनल एसपी, 4 डीएसपी और 2 दर्जन इंस्पेक्टरों को भी मैदान में उतारा गया है। संपूर्ण बल बुधवार शाम 4 बजे मैहर पहुंच गया था, जिनको रीवा रेंज के आईजी डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार ने ब्रीफ किया।

इसके बाद फाइनल रिहर्सल भी की गई। गर्भगृह में 8-8 घंटे की तीन और शेष मेला क्षेत्र में 12-12 घंटे की दो पालियों में ड्यूटी लगाई जा रही है, पहली शिफ्ट बुधवार की रात 2 बजे से प्रारंभ हो गई।

112 सीसीटीवी कैमरों के साथ 2 ड्रोन

मैहर मेला में निगरानी के लिए पुलिस बल के साथ तीसरी आंख का भी सहारा लिया जा रहा है। इसके तहत मेला क्षेत्र में मंदिर समिति और पुलिस के 112 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनके लाइव फुटेज देखने के लिए चौबीसों घंटे कंट्रोल रूम में बल तैनात किया गया है। वहीं आसमान से भी मेला क्षेत्र पर नजर रखने के लिए दो ड्रोन कैमरे मंगवाए गए हैं।

Created On :   3 Oct 2024 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story