Satna News: माघी पूर्णिमा पर चित्रकूट पहुंचे 3 लाख से ज्यादा भक्त

माघी पूर्णिमा पर चित्रकूट पहुंचे 3 लाख से ज्यादा भक्त
  • मंदाकिनी में डुबकी लगाकर की कामदगिरि की परिक्रमा
  • मां शारदा के धाम मैहर में एक लाख से ज्यादा भक्तों ने पहुंचकर पूजा-अर्चना और दर्शन किए।

Satna News: माघ पूर्णिमा के अवसर पर चित्रकूट में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदाकिनी के घाटों से लेकर कामदगिरि परिक्रमा मार्ग, गुप्त गोदावरी, हनुमान धारा और सती अनुसुइया आश्रम में दूर-दूर तक सिर्फ नरमुंड ही नजर आ रहे थे। एक अनुमान के मुताबिक बुधवार को 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र नगर पहुंचे थे, जिनमें स्थानीय लोगों के साथ प्रयागराज में कुंभ स्नान कर लौट रहे भक्त भी शामिल रहे।

इस दौरान लोगों की सुरक्षा और सहूलियत के लिए जिला प्रशासन के साथ पुलिस ने चाक-चौबंद इंतजाम किए थे। साढ़े 3 सौ से ज्यादा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मोर्चे पर लगाए गए, तो जाम से राहत के लिए अतिरिक्त पार्किंग बनाई गई थी।

कलेक्टर-एसपी पहुंचे चित्रकूट

कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस और एसपी आशुतोष गुप्ता ने चित्रकूट पहुंचकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम आवागमन और यात्री सुविधाओं के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने प्रमुख स्थानों पर जाकर भीड़ प्रबंधन के कार्यों को देखा और ड्यूटी पर तैनात मातहत अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। इसके अलावा पीली कोठी पहुंचकर एमपी-यूपी के बॉर्डर पर किए गए इंतजामों का भी मुआयना किया।

मैहर में एक लाख से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन

उधर मां शारदा के धाम मैहर में एक लाख से ज्यादा भक्तों ने पहुंचकर पूजा-अर्चना और दर्शन किए। सुबह पट खुलने से लेकर रात 10 बजे तक दर्शन का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान प्रशासन और पुलिस ने मैहर नगर समेत मेला क्षेत्र में सुगम यातायात के साथ सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए थे। पहले से की गई तैयारी के कारण कहीं कोई अव्यवस्था सामने नहीं आई और दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने हंसी-खुशी मां शारदा के दर्शन प्राप्त किए।

Created On :   13 Feb 2025 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story