- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मौनी अमावस्या से एक दिन पहले...
Satna News: मौनी अमावस्या से एक दिन पहले चित्रकूट पहुंचे 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु
![मौनी अमावस्या से एक दिन पहले चित्रकूट पहुंचे 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु मौनी अमावस्या से एक दिन पहले चित्रकूट पहुंचे 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/29/1398539-whatsapp-image-2025-01-28-at-83921-am.webp)
- मैहर में सवा लाख भक्तों ने टेका मत्था
- भक्तों के सैलाब को देखते हुए पुलिस भी व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है।
- जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को बारी-बारी से ड्यूटी पर लगाया जा रहा है।
Satna News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का असर सतना-मैहर के तीर्थ स्थलों में भी नजर आ रहा है। संगम स्नान से पहले अथवा बाद में लाखों भक्त चित्रकूट और मैहर पहुंच रहे हैं। मंगलवार को भी दोनों स्थानों पर आस्था का सैलाब हिलोरे मारता नजर आया। एक जानकारी के मुताबिक भगवान राम की तपस्थली चित्रकूट में लगभग 3 लाख श्रद्धालु आए। मौनी अमावस्या के चलते बुधवार को चित्रकूट में भक्तों की संख्या में और भी इजाफा होने की संभावना है। पुण्य सलिला मंदाकिनी के तटों से लेकर परिक्रमा मार्ग, गुप्त गोदावरी, सती अनुसुइया और हनुमान धारा में भी पैर रखने की जगह नहीं थी।
डीजीआर के साथ तैनात हैं 450 जवान
भक्तों के सैलाब को देखते हुए पुलिस भी व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है। सुरक्षा प्रभारी और एएसपी ग्रामीण विक्रम सिंह कुशवाह ने मंगलवार को चित्रकूट थाना परिसर में पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर ड्यूटी प्वाइंटों के लिए रवाना किया, तो लगातार भ्रमण कर स्थितियों का जायजा लेते रहे। मेला व्यवस्था के लिए डीजी रिजर्व और क्यूआरएफ के साथ 450 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।
मैहर में रही मां शारदा के दर्शनों की होड़
चित्रकूट की तरह ही मां शारदा शक्तिपीठ मैहर में भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह से लेकर पट बंद होने तक दर्शन का सिलसिला लगातार जारी रहा। पुलिस के मुताबिक सीढ़ी, रोपवे और वैन के जरिए सवा लाख श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ अर्जित किए हैं। देशभर के अलग-अलग हिस्सों से लगातार मैहर आ रहे भक्तों को देखते हुए पुलिस कप्तान सुधीर अग्रवाल ने सुरक्षा व्यवस्था में जवानों की संख्या बढ़ा दी है। जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को बारी-बारी से ड्यूटी पर लगाया जा रहा है। पार्किंगों में भी व्यवस्थित किया गया है, तो मेला क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है।
Created On :   29 Jan 2025 3:40 PM IST