Satna News: मिनी ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौत

मिनी ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौत
मिनी ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौत

Satna News: रामनगर थाना अंतर्गत कैथहा में मिनी ट्रक ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी, जिसमें 3 लोगों की जान चली गई। पुलिस ने बताया कि शहडोल जिले के देवलोंद थाना अंतर्गत झरी नंबर-2 (बुढ़वा) निवासी दीपक उर्फ कान्हा पुत्र अमरेश तिवारी 19 वर्ष, अपने ही गांव के दोस्त रवि पुत्र रामकरण कोल और सूरज पुत्र रामसुशील कोल के साथ एक अन्य मित्र की बाइक क्रमांक एमपी 19 एनवी 3607 से मंगलवार शाम को गांव से कैथहा होते हुए बुढ़वा की तरफ जा रहे थे। तभी लगभग 5 बजे कैफेटेरिया के सामने मोड़ पर छत्तीसगढ़ से खीरा लेकर आ रहे लोडर क्रमांक यूपी 71 टी 8167 ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों लोग बाइक समेत उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

अस्पताल में मृत घोषित ---

दुर्घटना होते ही स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ितों को तुरंत देवलोंद हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। उधर हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया, जिसकी खबर लगते ही कैथहा पहुंचे मर्यादपुर चौकी प्रभारी नागेश्वर मिश्रा ने ग्रामीणों को समझाइश देकर जाम खुलवाया और लोडर वाहन को जब्त कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी। मृतक के शवों का पोस्टमार्टम बुधवार सुबह कराया जाएगा।

Created On :   12 March 2025 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story