- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अलग-अलग 6 सडक़ हादसों में 2 की मौत,...
Satna News: अलग-अलग 6 सडक़ हादसों में 2 की मौत, 12 लोग घायल
- मैहर-सतना में 20 घंटे के अंदर सडक़ों पर दिखा रफ्तार का कहर
- मैहर थाना अंतर्गत कटनी रोड पर तेज रफ्तार पिकअप खड़े ट्रक से भिड़ गया
- घटना स्थल से फरार हुए चालकों की तलाश के साथ वाहनों की जब्ती के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
Satna News: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित हुए 6 सडक़ हादसों में बुजुर्ग समेत 2 लोगों की जान चली गई, जबकि दर्जनभर यात्री घायल हो गए। पीडि़तों को इलाज के लिए मैहर, सतना और रीवा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं संबंधित थाना पुलिस मर्ग और अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है। घटना स्थल से फरार हुए चालकों की तलाश के साथ वाहनों की जब्ती के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, पिता-पुत्री घायल
कोलगवां पुलिस ने बताया कि रघुनंदन मल्लाह 55 वर्ष, निवासी कृपालपुर, अपने बेटे पूरन मल्लाह 18 वर्ष और पुत्री गीता मल्लाह 16 वर्ष के साथ गुरुवार सुबह बिरला रोड स्थित आईटीआई के पास से खाद खरीदने का कूपन प्राप्त कर गांव लौट रहे थे। तकरीबन साढ़े 11 बजे माधवगढ़-पुरैनिहा मार्ग पर विद्यालय के सामने पहुंचते ही पीछे एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिता-पुत्री उछलकर दूसरी तरफ जा गिरे, जबकि पूरन ट्रक की चपेट में आ गया।
हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर भाग निकला। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक की मौके पर मौत हो गई। घायल पिता-पुत्री को स्थानीय लोगों की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रघुनंदन को रीवा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराते हुए आरोपी चालक और ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस लिखे वाहन की टक्कर से बुजुर्ग मृत
रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत बेला मार्केट में बुधवार की शाम को पैदल जा रहे 70 वर्षीय फूलचंद पटेल निवासी पगरा को पुलिस लिखे सफारी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक ही अपनी गाड़ी से बुजुर्ग को संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा ले गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक खेत से घर लौट रहे थे, तब यह हादसा हुआ।
जीजा-साला पहुंचे अस्पताल
अमरपाटन पुलिस ने बताया कि सचिन पुत्र रामकृपाल पटेल 26 वर्ष, निवासी करइया-देवरी, थाना देहात, अपने जीजा कल्लू पटेल निवासी बिंदु नगर, थाना रामनगर, के साथ गुरुवार दोपहर को बाइक में अमरपाटन से करइया जा रहा था। तकरीबन 1 बजे जब दोनों लोग प्रतापगढ़ी के पास पहुंचे, तभी बोलेरो क्रमांक एमपी 17 जेडजी 7258 ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे जीजा-साला गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ितों को तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सतना रेफर कर दिया।
ऑटो-रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त
रामनगर थाना क्षेत्र के गोरसरी पहाड़ में बुधवार की शाम को तकरीबन 6 बजे तेज रफ्तार ऑटो-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें चालक समेत 5 लोग सवार थे। सभी को गंभीर हालत में एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जिनमें से 3 की स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी। हादसे की खबर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ट्रक से भिड़ा पिकअप
वहीं मैहर थाना अंतर्गत कटनी रोड पर तेज रफ्तार पिकअप खड़े ट्रक से भिड़ गया, जिससे चालक घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक बुधवार रात को कटनी रोड पर हरदुआ के पास ट्रक क्रमांक यूपी 78 डीएन 9179 सडक़ किनारे खड़ा था, तभी पीछे से मिर्च लोडकर आया पिकअप वाहन बेकाबू होकर ट्रक से टकरा गया। दुर्घटना में पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक घायल हो गया, जिसे वाहन से निकालकर सिविल अस्पताल ले जाया गया है।
नाबालिग को टक्कर मारकर पलटा ऑटो, 2 घायल
मैहर नगर में देवीजी रोड पर एक हैरतअंगेज घटना सामने आई, जिसमें तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित हो गया और पलटते हुए सडक़ पर रुककर जूते का फीता बांध रहे किशोर को मामूली टक्कर मारते हुए ऊपर से निकल गया। हादसे में नाबालिग को तो कुछ नहीं हुआ, मगर ऑटो सवार दो लोग घायल हो गए। इस घटना को देखकर यह कहावत एक बार फिर सही साबित हुई कि जाको राखै साईयां, मार सके न कोय।। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में 1 जनवरी की रात तकरीबन 11 बजे कुछ महिलाएं बच्चों के साथ सडक़ पर जाते दिख रही हैं, तभी एक लडक़ा रुककर जूते का फीता बांधने लगता है, ठीक इसी समय पीछे से आए ऑटो अनियंत्रित होकर लडक़े को हल्की टक्कर मारकर पलट गया।
घायल सतना रेफर
दुर्घटना होते ही उसके साथ मौजूद महिलाएं सकते में आ गईं, मगर अगले ही पल लडक़े को सही-सलामत देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, मगर ऑटो पलटने से अतुल केवट 32 और विनीत मांझी 28 वर्ष, निवासी सतना गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि पीडि़त युवक देवी दर्शन के लिए मैहर गए थे।
Created On :   3 Jan 2025 3:18 PM IST