Satna News: अलग-अलग तीन सडक़ हादसों में 3 की मौत

अलग-अलग तीन सडक़ हादसों में 3 की मौत
  • पुलिस ने मर्ग कायम कर बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया।
  • दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने पर वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया
  • संबंधित थाना पुलिस ने मर्ग और अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Satna News: मैहर-सतना जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 22 घंटों के अंदर तीन गंभीर सडक़ हादसों में बुजुर्ग समेत तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं एक युवक घायल हो गया, जिसका इलाज रीवा के संजय गांधी हॉस्पिटल में चल रहा है। संबंधित थाना पुलिस ने मर्ग और अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

केस-1

उचेहरा पुलिस ने बताया कि किशन कुमार पुत्र नंदलाल केवट 22 वर्ष, निवासी गड़ौली, मंगलवार की शाम को बाइक पर सवार होकर उचेहरा से गांव लौट रहा था, तब करीबन 7 बजे पोंड़ी-गरादा के पास पहुंचते ही किसी वाहन से बाइक टकरा गई, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया, तब उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उचेहरा ले जाया गया, जहां कुछ देर चले उपचार के बाद युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया।

केस-2

कोठी पुलिस ने बताया कि महंगीलाल पुत्र ददुआ कुम्हार 75 वर्ष, निवासी वार्ड 4 बिरङ्क्षसहपुर, थाना सभापुर विगत दिनों कोठी के मुड़हा गांव में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम के पश्चात बुधवार शाम को लगभग 4 बजे महंगीलाल साइकिल से घर के लिए निकल पड़े।

इसी दौरान सोनौर मोड़ के पास पहुंचते ही कोई तेज रफ्तार वाहन बुजुर्ग को टक्कर मारकर भाग निकला। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने पर वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सतना के लिए रेफर कर दिया। यहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही पीडि़त ने दम तोड़ दिया।

केस-3

रामनगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नगर परिषद क्षेत्र के निवासी अंकित शुक्ला 28 वर्ष की बहन ने हाल ही में ब्यूटी पार्लर खोला है, जिसके प्रचार-प्रसार के लिए वह अपने मित्र बनारसी सोनी 35 वर्ष के साथ ऑटो में बैठकर ग्रामीण इलाके का भ्रमण कर रहा था। बुधवार की शाम को जब ऑटो रिक्शा मडफ़हा मंदिर के पास से गुजर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी, जिससे तीन पहिया वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरा। इस हादसे में दोनों लोग बुरी तरह घायल हो गए थे, जिस पर उन्हें रामनगर से रीवा रेफर कर दिया गया। देर रात उपचार के दौरान बनारसी सोनी ने दम तोड़ दिया।

Created On :   12 Dec 2024 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story