Satna News: तीन दिन से लापता 12वीं की छात्रा का महानदी में मिला शव

तीन दिन से लापता 12वीं की छात्रा का महानदी में मिला शव
  • पोस्टमार्टम में 8 माह का गर्भ होने का खुलासा
  • पुलिस टीम ने घटना स्थल पर जाकर शव को बाहर निकलवाते हुए मरचुरी में रखवा दिया था।
  • छात्रा का दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्त में आए तो कार्रवाई में कोई कमी न रहे।

Satna News: बदेरा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें तीन दिन से लापता छात्रा की लाश महानदी में उतराती मिली, तो पोस्टमार्टम में उसके 8 माह की गर्भवती होने की बात पता चली, जिससे पुलिस भी सकते में आ गई है।

पुलिस ने बताया कि 12वीं कक्षा में पढ़ रही लगभग 19 वर्षीय छात्रा बीते 12 दिसंबर की सुबह स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकल गई थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं आई, इसके बावजूद मां ने यह मानकर खोजबीन करना जरूरी नहीं समझा कि पहले की तरह वह अपनी सहेली के घर रुक गई होगी, मगर जब 14 दिसंबर की शाम को गांव में कुछ लोग महानदी की तरफ गए तो किनारे की झाडिय़ों में युवती की लाश फंसी मिली, जिसे देखकर तुरंत ही उसकी मां और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस टीम ने घटना स्थल पर जाकर शव को बाहर निकलवाते हुए मरचुरी में रखवा दिया था।

पीएम में प्रेग्नेंसी का खुलासा

रविवार सुबह जब शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा था, तब मृत छात्रा की प्रेग्नेंसी का खुलासा किया, उसके गर्भ में 8 माह का बच्चा पल रहा था। यह बात सामने आते ही पुलिस अधिकारी हैरत में पड़ गए, तो मृतिका की मां ने भी कुछ पता नहीं होने की बात कही। वहीं मुंबई से आज ही लौटे पिता के तो यह जानकर होश उड़ गए। हालांकि पुलिस को अब भी संदेह है कि छात्रा की मां को उसके गर्भवती होने की बात पता थी, लेकिन लोकलाज के डर से उसने यह राज छिपाए रखा। परिवार से मदद नहीं मिलने और बदनामी से घबराकर छात्रा ने नदी में कूदकर जान दे दी।

बच्चे के पिता का पता लगाएगी पुलिस

थाना प्रभारी जल्द ही मां से एक बार फिर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने की तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल शव को परिजनों के सुपुर्द करते हुए मृतिका और गर्भ में पल रहे बच्चे के कुछ अवशेष डीएनए जांच के लिए सुरक्षित कराए गए हैं, ताकि आगे की पड़ताल में जब भी छात्रा का दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्त में आए तो कार्रवाई में कोई कमी न रहे।

Created On :   16 Dec 2024 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story