Satna News: इंटर स्टेट बार्डर सील, प्रयागराज जाने वाले वाहनों को चित्रकूट में भी प्रवेश की अनुमति नहीं

इंटर स्टेट बार्डर सील, प्रयागराज जाने वाले वाहनों को चित्रकूट में भी प्रवेश की अनुमति नहीं
  • श्रद्धालुओं की यह भीड़ प्रयागराज से भक्तों की वापसी के कारण हुई है।
  • मैहर शहर में भी बड़े वाहनों का प्रवेश फिलहाल प्रतिबंधित किया गया है।
  • बुधवार को लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने मां शारदा के दर्शन किए।

Satna News: प्रयागराज के महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर बुधवार को एमपी-यूपी के इंटर स्टेट बार्डर को सील कर दिया गया। यूपी पुलिस का यह प्रतिबंध एक तरफा है। यहां से सीधे प्रयागराज जाने वाले वाहनों को रोका गया है। जबकि प्रयागराज से सतना की ओर आने वाले वाहनों पर यह पाबंदी प्रभावी नहीं है। हालांकि ऐसे वाहनों का रूट डायवर्ट करते हुए मोहकगढ़ से इन्हें सतना-चित्रकूट स्टेट हाइवे पर निकाला जा रहा है।

इसी बीच चित्रकूट में भीड़ के बढ़ते दबाव के चलते प्रयागराज जाने और वहां से आने वाले वाहनों के चित्रकूट के नगर प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसी बीच सतना पुलिस ने सतना-चित्रकूट स्टेट हाइवे के पिंडरा में और यूपी पुलिस ने इटमा-डुंडैला में होल्ड प्वाइंट लगाए हैं। इधर से सीधे प्रयागराज जाने वाले वाहनों को बरौंधा से फतेहगंज होते हुए बांदा-प्रयागराज हाइवे का रास्ता दिखाया गया है।

सीमा पर 7 होल्डिंग प्वाइंट, रूट भी डायवर्ट

सतना की ओर से सीधे प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के चित्रकूट प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के लिए पुलिस ने जिला मुख्यालय के कोठी मोड़, बगहा बाईपास, पिंडरा के अलावा पन्ना जिले के देवेंद्र नगर और नागौद बार्डर, उचेहरा-नागौद स्टेट हाइवे पर उचेहरा में इचौल टोल प्लाजा और सतना-रीवा बार्डर पर बेला में होल्डिंग प्वाइंट लगाए हैं। इनमें से रीवा-लखनादौन हाइवे पर बेला में सबसे बड़ा चेक प्वाइंट बनाया गया है। रामपुर बघेलान के एसडीएम आरएन खरे, एडिशनल एसपी रीवा अनिल सोनकर और सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी की निगरानी में बेला प्वाइंट पर वाहनों को रोका गया। रीवा नगर निगम और नगर परिषद रामपुर की भी मदद ली गई। चित्रकूट में मेला ड्यूटी कर रहे टीआई संदीप चतुर्वेदी को भी दोपहर बाद बेला बुला लिया गया। सरकारी दावे के मुताबिक होल्ड प्वाइंटपर श्रद्धालुओं को भोजन के पैकेट और पेयजल भी उपलब्ध कराया गया।

चित्रकूट में मेला ड्यूटी बढ़ी, तैनात हैं साढ़े 400 जवान

प्रयागराज से श्रद्धालुओं की चित्रकूट वापसी को ध्यान में रखते हुए रीवा रेंज के डीआईजी साकेत प्रकाश पांडेय ने एक दिन के लिए पुलिस फोर्स की ड्यूटी बढ़ा दी है। एक अनुमान के अनुसार बुधवार को लगभग साढ़े 3 लाख श्रद्धालु चित्रकूट पहुुंचे। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए चित्रकूट में सतना समेत 7 जिलों का पुलिस बल तैनात किया गया है। जिसमें डीजी रिजर्व जबलपुर की छठवीं बटालियन, क्यूआरएफ रीवा की 9 वीं बटालियन समेत 450 जवान तैनात किए गए हैं। एडिशनल एसपी ग्रामीण विक्रम सिंह कुशवाहा की निगरानी में 4 डीएसपी भी लगाए गए हैं। मंदाकिनी के घाटों पर एसडीआरएफ तैनात की गई है।

मैहर में अस्थाई पार्किंग, भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी

मैहर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए रीवा - लखनादौन और राम पथ वन गमन मार्ग के संगम स्थल पर राम मंदिर के पास यात्री वाहनों के लिए अस्थाई पार्किंग भी बनाई गई है। बताया गया है कि बुधवार को लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने मां शारदा के दर्शन किए।

माना जा रहा है कि श्रद्धालुओं की यह भीड़ प्रयागराज से भक्तों की वापसी के कारण हुई है। प्रशासन ने स्थानीय निवासियों से आग्रह किया है कि वे दो-तीन दिन मैहर के मेला क्षेत्र में जाने से बचें। मैहर शहर में भी बड़े वाहनों का प्रवेश फिलहाल प्रतिबंधित किया गया है।

Created On :   30 Jan 2025 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story