Satna News: पुलिस की ब्लिंकर लाइट लगी इनोवा और लोडर की भिड़ंत

पुलिस की ब्लिंकर लाइट लगी इनोवा और लोडर की भिड़ंत
  • क्षतिग्रस्त हुई कार, कोई हताहत नहीं
  • काफी देर तक फ्लाईओवर पर अफरा-तफरी और जाम की स्थिति बनी रही।
  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को हटवाते हुए आवागमन बहाल कराया।

Satna News: कोलगवां थाना अंतर्गत रीवा रोड में फ्लाईओवर पर पुलिस की ब्लिंकर लाइट लगी इनोवा और लोडर वाहन की भिड़ंत हो गई, जिसमें कार को काफी नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम को तकरीबन साढ़े 5 बजे ड्राइवर चंदन चौधरी लोडर क्रमांक एमपी 19 जीए 4346 को लेकर सर्किट हाउस की तरफ जा रहा था।

इस दौरान सिंधु स्कूल छोर पर सामने से तेज रफ्तार में आई इनोवा क्रमांक एमपी 19 टी 4947 से सीधी भिड़ंत हो गई, जिसमें पुलिस की ब्लिंकर लाइट और हूटर लगा था, मगर तब गाड़ी में प्रशासनिक अथवा पुलिस अधिकारी मौजूद नहीं था। हादसे के तुरंत बाद ही कार के ड्राइवर ने हूटर और लाइट निकालकर अंदर रख लिया।

लगा जाम, प्रभावित हुआ यातायात

काफी देर तक फ्लाईओवर पर अफरा-तफरी और जाम की स्थिति बनी रही। अंतत: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को हटवाते हुए आवागमन बहाल कराया। इसके बाद दोनों गाडिय़ों के चालकों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि टैक्सी परमिट की इनोवा कार को लेकर ड्राइवर किसी पुलिस अधिकारी को लेने मैहर जा रहा था।

Created On :   13 Feb 2025 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story