Satna News: नाबालिग के अपहरण का आरोपी मैहर से गिरफ्तार

नाबालिग के अपहरण का आरोपी मैहर से गिरफ्तार
  • साइबर सेल की मदद से मैहर में दबिश देकर नाबालिग को खोज निकाला गया
  • मुखबिर की पुख्ता सूचना पर मैहर के उदयपुर से ही आरोपी पवन कुशवाहा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया

Satna News: नाबालिग को अगवा करने के प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने मैहर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि अप्रैल 2024 में एक किशोरी रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी, जिसके पिता की रिपोर्ट पर धारा 363 का अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई, लेकिन शुरुआत में कुछ पता नहीं चला।

इसी बीच साइबर सेल की मदद से मैहर में दबिश देकर नाबालिग को खोज निकाला गया, जिसने पूछताछ में उदयपुर निवासी पवन पुत्र जियालाल कुशवाहा 24 वर्ष, के द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और बंधक बनाकर रखने का खुलासा किया।

इस बयान पर धारा 366 का इजाफा किया गया, पर आरोपी तब भी हाथ नहीं लगा। अंतत: 9 माह की लंबी जांच-पड़ताल के पश्चात 16 दिसंबर को मुखबिर की पुख्ता सूचना पर मैहर के उदयपुर से ही आरोपी पवन कुशवाहा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया।

Created On :   17 Dec 2024 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story