Satna News: खेत-बाड़ी के झगड़े में कुल्हाड़ी से हमला कर बुजुर्ग की हत्या

खेत-बाड़ी के झगड़े में कुल्हाड़ी से हमला कर बुजुर्ग की हत्या
  • फरार आरोपी की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों को रवाना कर दिया गया।
  • बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा तो वहीं आरोपी मौके से भाग निकला।

Satna News: जसो थाना क्षेत्र के मझरा टोला-रीछुल में जमीन के विवाद पर एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपने ही गांव के किसान को मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस ने देर शाम आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

टीआई रोहित यादव ने बताया कि खेत बाड़ी को लेकर सहईंयां पुत्र भिल्ला चौधरी 63 वर्ष, निवासी मझरा टोला का मोहल्ले में ही रहने वाले तेजईयां पुत्र जग्गी चौधरी 65 वर्ष के साथ काफी समय से विवाद चल रहा था।

बुधवार दोपहर को एक बार फिर दोनों लोग आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते स्थिति काफी गंभीर हो गई और आरोपी तेजईयां ने गाली-गलौज करते हुए सहईयां के गर्दन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा तो वहीं आरोपी मौके से भाग निकला।

परिजन ले गए सलेहा अस्पताल

गंभीर रूप से जख्मी सहईयां चौधरी को उसके परिजन निजी वाहन से आनन-फानन पन्ना जिले के सलेहा स्थित स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस बीच वारदात की सूचना डायल 100 पर दी गई तो थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए।

मृतक के परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर फरार आरोपी की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों को रवाना कर दिया गया। अंतत: देर शाम मुखबिर की मदद से जंगली इलाके में दबिश देते हुए आरोपी तेजईयां को हिरासत में ले लिया गया, जिससे पूछताछ की जा रही है।

Created On :   12 Dec 2024 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story