Satna News: लापता युवक की तालाब में मिली लाश

लापता युवक की तालाब में मिली लाश
  • मेड़ पर कपड़े और साइकिल मिलने के बाद शुरू की गई थी सर्चिंग
  • तालाब किनारे साइकिल और कपड़े मिलने पर युवक के पानी में डूबने का संदेह गहरा गया
  • युवक कब और किन हालातों में तालाब तक पहुंचकर डूब गया, यह रहस्य बना हुआ है।

Satna News: कोलगवां थाना अंतर्गत नईबस्ती से लापता युवक की लाश बदखर के तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि भल्ला डेयरी फार्म के पास रहने वाला कुलदीप पुत्र छोटेलाल अहिरवार 24 वर्ष, अपने घर से शनिवार शाम को साइकिल लेकर निकल गया और देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिजन तलाश करने लगे, फिर भी युवक का सुराग नहीं लगा।

ऐसे में परिजन ने रविवार सुबह थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज करा दी, लिहाजा पुलिस भी जांच में जुट गई। इसी बीच बदखर स्थित खत्री पेट्रोल पम्प के पीछे बने तालाब की मेड़ पर साइकिल और कपड़े रखे होने की सूचना आई तो पुलिस टीम फौरन युवक के परिजनों को लेकर पहुंच गई, जिन्होंने उक्त चीजों को पहचान लिया।

तब उतारे गए गोताखोर

तालाब किनारे साइकिल और कपड़े मिलने पर युवक के पानी में डूबने का संदेह गहरा गया, ऐसे में पुलिस ने एसडीईआरएफ को बुलाकर सर्चिंग प्रारंभ कराई। कई घंटों की खोजबीन के बाद दोपहर करीब साढ़े 3 बजे कुलदीप की लाश तालाब से बाहर निकाली गई, जिसे देखकर परिजनों के सब्र का बांध टूट गया।

बताया गया है कि इसी साल अप्रैल में युवक का विवाह हुआ था, मगर नवविवाहिता पत्नी इन दिनों मायके में थी। युवक कब और किन हालातों में तालाब तक पहुंचकर डूब गया, यह रहस्य बना हुआ है। पुलिस इन्हीं सवालों का जवाब खोजने में जुट गई है।

Created On :   2 Dec 2024 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story