Satna News: 20 दिन से लापता ग्रामीण का सिद्धनाथ पहाड़ी पर मिला शव

20 दिन से लापता ग्रामीण का सिद्धनाथ पहाड़ी पर मिला शव
  • परिजन को हत्या का संदेह
  • बताया गया है कि लाश लगभग 20 दिन पुरानी होकर कंकाल में बदल चुकी है।
  • पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा।

Satna News: उचेहरा थाना क्षेत्र के गोबरॉव कला से 20 दिन पहले लापता हुए अधेड़ की लाश गांव से कुछ दूर पर स्थित पहाड़ी में मिलने से सनसनी फैल गई है, जिसके परिजनों ने हत्या का संदेह जताते हुए फॉरेन्सिक और डॉग स्क्वॉड के आने के बाद ही शव को उठाने पर अड़ गए हैं।

पुलिस ने बताया कि दशरथ पुत्र लल्ला प्रसाद चौधरी 55 वर्ष, निवासी गोबरॉव कला, बीते 28 नवम्बर की सुबह नशे की हालत में घर से निकल गया था। लेकिन जब वह देर शाम तक नहीं लौटा तो परिजन तलाश करने लगे, मगर कुछ पता नहीं चला। लिहाजा रात में थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज करा दी, तभी से पुलिस टीम भी उसे खोज रही थी।

चरवाहों ने देखा शव

अंतत: गायब होने के 20वें दिन 17 दिसम्बर की दोपहर को जब कुछ चरवाहे गांव के पास स्थित सिद्धनाथ शिव मंदिर से लगी पहाड़ी की तरफ गए तो एक जगह दशरथ का शव पड़ा मिला, जिसके कपड़ों से पहचान कर तुरंत परिजन को सूचित किया गया तो मौके पर पहुंचे घर के लोगों ने भी शिनाख्त कर ली। उधर खबर लगते ही टीआई सतीश मिश्रा, अपनी टीम के साथ जांच के लिए घटनास्थल पर चले गए।

लेकिन मृतक के परिजनों ने यह कहते हुए शव उठाने से रोक दिया कि पहले फॉरेन्सिक और डॉग स्क्वॉड से जांच कराई जाए, मगर एफएसएल अधिकारी के उपलब्ध नहीं होने से वैज्ञानिक परीक्षण टालना पड़ा। ऐसे में अब बुधवार सुबह टीम के आने के बाद ही शव उठाया जाएगा। बताया गया है कि लाश लगभग 20 दिन पुरानी होकर कंकाल में बदल चुकी है। पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा।

Created On :   18 Dec 2024 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story