Satna News: खेतों में आग से तबाही, 20 से ज्यादा किसानों की फसल खाक

खेतों में आग से तबाही, 20 से ज्यादा किसानों की फसल खाक
  • देखते ही देखते आग लग गई और तेज हवा के साथ बड़े इलाके में फैल गई।
  • लगभग दो घंटे की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पा लिया गया
  • आगजनी की सूचना पर पुलिस के साथ राजस्व अमला भी नुकसान का जायजा लेने में जुट गया है।

Satna News: उचेहरा थाना क्षेत्र के खूझा गांव में शार्ट-सर्किट से आग लगने के कारण रोजगार सहायक समेत 20 से ज्यादा किसानों के खेतों में लगी फसल खाक हो गई। पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर को ट्रांसफार्मर के शार्ट-सर्किट से निकली चिंगारी गेहूं की खड़ी फसल पर गिर गई, जिससे देखते ही देखते आग लग गई और तेज हवा के साथ बड़े इलाके में फैल गई।

यह बात पता चलते ही किसान और उनके परिजन आनन-फानन मौके पर पहुंचकर बचाव की कोशिश में जुट गए, तो वहीं डायल 100 के साथ फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई, लिहाजा नगर परिषद उचेहरा का दमकल वाहन खूझा के लिए रवाना कर दिया गया, जबकि जनपद पंचायत की सीईओ प्रभा टेकाम ने नगर परिषद नागौद से भी फायर ब्रिगेड को बुलवा लिया।

इनके अलावा आसपास की ग्राम पंचायतों से टैंकरों को पानी लेकर भेजा गया।

दूर तक सिर्फ राख ही राख

लगभग दो घंटे की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जिसके बाद दूर तक सिर्फ राख और काली जमीन ही नजर आ रही थी।

इस घटना में रोजगार सहायक विष्णु श्रीवास्तव, श्रीगोपाल श्रीवास्तव, नीतेन्द्र बिहारी पटेल, स्वामीदीन कुशवाहा, जान मोहम्मद, गौस मोहम्मद, दोस्त मोहम्मद, राजेन्द्र तिवारी, जनार्दन तिवारी, रामकिशोर कुशवाहा, अहसान मोहम्मद, राकेश सिंगरौल और राजकुमार समेत 20 से ज्यादा किसानों के खेतों में लगी फसल नष्ट हो गई।

आगजनी की सूचना पर पुलिस के साथ राजस्व अमला भी नुकसान का जायजा लेने में जुट गया है।

Created On :   7 April 2025 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story