- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सीवरेज प्रोजेक्ट की चपेट में आई...
Satna News: सीवरेज प्रोजेक्ट की चपेट में आई पानी की राइजिंग, लाइन, मेन मार्केट में आज जल संकट की आशंका

- सीवरेज प्रोजेक्ट की चपेट में आई पानी की राइजिंग
- लाइन, मेन मार्केट में आज जल संकट की आशंका
Satna News: जिला मुख्यालय में अनिश्चितकालीन परियोजना बन चुके सीवरेज प्रोजेक्ट ने जहां शहर की सडक़ों के धुर्रे उड़ा रखे हैं, वहीं इसने शहर की सतत पेयजल आपूर्ति की भी हालत बिगाड़ रखी है। आए दिन सीवरेज प्रोजेक्ट की पाइप लाइन की खुदाई में पेयजल की पाइप लाइन फट रही है। शुक्रवार को पेयजल की मेन राइजिंग लाइन भी पोकलेन की चपेट में आ गई। बताया गया है कि दोपहर साढ़े १२ बजे के बीच सेमरिया चौक से कृष्णनगर के बीच राइजिंग लाइन के ३ ज्वाइंट उस वक्त खुल गए जब सीवरेज की पाइप लाइन के लिए १५ फीट गहरी खुदाई चल रही थी। जानकारों ने बताया कि पेयजल की राइजिंग लाइन के समानांतर ही सीवरेज की पाइप लाइन की खुदाई चल रही है। मिट्टी में नमी होने के कारण मिट्टी बैठने के कारण यह नौबत आई। इसी वजह से कृष्णनगर के ठकुरान मोहल्ला में पानी घरों में घुस गया।
बह गया २ लाख लीटर पेयजल : -----
एक अनुमान के अनुसार पाइप लाइन के ज्वाइंट खुलने से लगभग २ लाख लीटर पेयजल बह गया। इस राइजिंग लाइन से टिकुरिया टोला, कंपनी बाग और टिकुरिया टोला बायपास स्थित पानी की टंकियां भरी जाती हैं। प्रत्येक टंकी की जल भंडारण क्षमता १३ लाख ६४ हजार लीटर है। एक टंकी को भरने में लगभग ५ घंटे लगते हैं। आशंका है कि १२ अप्रैल को शहर के मुख्य बाजार समेत अन्य संबंधित आवासीय क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पाएगी।
नई बात नहीं, तालमेल का अभाव :-----
सीवरेज प्रोजेक्ट के कारण पेयजल की पाइप लाइन फटने का यह कोई अकेला मामला नहीं है। आए दिन ऐसी घटनाएं होने से जहां पानी की आपूर्ति प्रभावित होती है, वहीं नगर निगम के वाटर वर्क्स को भी क्षति पहुंचती है। जानकारों के आरोप के मुताबिक सीवरेज प्रोजेक्ट हो या पेयजल की आपूर्ति दोनों ही नगर निगम के अधीन हैं लेकिन दोनों के बीच तालमेल का अभाव होने के कारण यह स्थिति बन रही है। बताया यह भी है कि नगर निगम के पास भूमिगत पेयजल आपूर्ति के नेटवर्क का स्थिति का हिसाब भी नहीं है। उल्लेखनीय है, सीवरेज वर्क की तरह भूमिगत गैस पाइप लाइन के बिछाने के दौरान भी ऐसी घटनाएं होती थीं। मुख्त्यारगंज में अंडरग्राउंड गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान राइजिंग पाइप लाइन टूटने पर नगर निगम ने संबंधित के विरुद्ध ७० हजार की पेनाल्टी बनाई थी। बताया गया है कि यह राशि बिल भुगतान में कटौती कर वसूली जाती है। अन्यथा इस क्षति पूर्ति को बैंक गारंटी के माध्यम से रिकवर किया जाता है।
Created On :   12 April 2025 4:57 PM IST