- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नागौद से कार चोरी कर मैहर में छोडक़र...
Satna News: नागौद से कार चोरी कर मैहर में छोडक़र भागा बदमाश

- नागौद से कार चोरी कर मैहर में छोडक़र भागा बदमाश
- कटनी की तरफ गया, मगर बीच रास्ते से वापस लौटा
Satna News: नागौद कस्बे के गोपाल टोला से मोहम्मद हारून की तवेरा कार क्रमांक यूपी 14 ईटी 5741 को चुराकर भागा बदमाश पुलिस की घेराबंदी से घबराकर गाड़ी को मैहर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे ब्रिज के नीचे अस्थायी बस अड्डे पर छोडक़र गायब हो गया, जिसे पुलिस टीम ने शुक्रवार दोपहर को बरामद कर लिया। टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि घटना स्थल समेत अमदरा के खेरवासानी टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान धर्मेन्द्र राजपूत निवासी ककरहटी, जिला पन्ना, के रूप में की गई थी। वह पूर्व में भी अलग-अलग जगह से वाहन चोरी करने के बाद डीजल खत्म होने पर लावारिश हालत में छोड़ चुका है।
कटनी की तरफ गया, मगर बीच रास्ते से वापस लौटा ---
गौरतलब है कि गुरुवार सुबह बाइक क्रमांक एमपी 35 एमएल 3963 से नागौद पहुंचे बदमाश धर्मेन्द्र ने पहले आल्टो कार को चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन जब नाकाम रहा तो पास में ही खड़ी तवेरा गाड़ी को चुराकर भाग गया। वाहन मालिक से शिकायत मिलने पर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए तो गाड़ी मैहर की तरफ जाने की बात पता चली, जिसकी पुष्टि खेरवासानी टोल प्लाजा के कैमरे से हो गई, जिसमें सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर कार टोल प्लाजा से निकलते दिखी, जिस पर कटनी और जबलपुर पुलिस को अलर्ट किया गया, लेकिन आगे की पड़ताल में यही गाड़ी 10 मिनट बाद ही टोल प्लाजा से मैहर की तरफ लौटते दिखी, तो अमदरा, मैहर और आसपास के थानों को सतर्क किया गया था, जिस पर सरगर्मी से वाहन की खोज की जा रही थी।
Created On :   12 April 2025 4:54 PM IST