Satna News: शिकारियों के फैलाए करंट में फंसे पिता-पुत्र

शिकारियों के फैलाए करंट में फंसे पिता-पुत्र
  • प्राथमिक उपचार के बाद विजय को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
  • बेटे ने डंडे से तार को अलग किया, मगर झटका लगने से वह भी घायल हो गया

Satna News: सभापुर थाना क्षेत्र के सुजावल खुर्द गांव में करंट लगने से पिता-पुत्र घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि विजय कुमार पुत्र रामसिया द्विवेदी 45 वर्ष, अपने बेटे सचिन द्विवेदी 17 वर्ष के साथ सोमवार शाम को खेत की तरफ गए थे।

जहां रात करीब 8 बजे बड़े पिता सुंदरलाल द्विवेदी के खेत पर लगा पानी का पाइप बदलते समय जंगली जानवरों के शिकार के लिए जीआई तार बिछाकर दौड़ाए गए करंट में फंसकर झुलस गए।

यह देखकर बेटे ने डंडे से तार को अलग किया, मगर झटका लगने से वह भी घायल हो गया, फिर भी हिम्मत जुटाकर सचिन जख्मी पिता को स्कूटी से घर ले गया, जहां पुलिस ने पहले बिरसिंहपुर पहुुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद विजय को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

Created On :   18 Dec 2024 9:03 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story