- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बुजुर्ग महिला को भ्रमित कर ठग लिए...
Satna News: बुजुर्ग महिला को भ्रमित कर ठग लिए सोने के गहने
- आरोपियों की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच बताई गई है
- पुराने आरटीओ ऑफिस के पास एक व्यक्ति ने रास्ता रोककर बातचीत शुरू कर दी।
Satna News: मार्निंग वाक के लिए घर से निकली बुजुर्ग महिला को भ्रमित कर दो बदमाश सोने के गहने ठग ले गए। पुलिस ने बताया कि सविता सिंह पिता रणबहादुर सिंह 61 वर्ष निवासी मुख्त्यारगंज-सिटी कोतवाली हमेशा की तरह मंगलवार सुबह मार्निंग वाक के लिए घर से निकली और पैदल चलते हुए सिविल लाइन क्षेत्र में मास्टर प्लान के पास पहुंच गई, तभी पुराने आरटीओ ऑफिस के पास एक व्यक्ति ने रास्ता रोककर बातचीत शुरू कर दी।
इसी दौरान पीछे से एक और युवक आया, जिसने कुछ पत्तियां खाने को दी और फिर बुजुर्ग महिला की सोने की चेन व कान के बाला उतरवाकर भाग निकले।
तब थाने में दी शिकायत
कुछ देर के बाद जब महिला को होश आया तो वह फौरन घर पहुंची और पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत पुत्र राजन सिंह को जानकारी दी। तब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा, जिस पर कायमी कर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के जरिए बदमाशों को चिन्हित करने के प्रयास शुरू कर दिए गए। आरोपियों की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच बताई गई है जो खुद को हरिद्वार का निवासी बता रहे थे।
Created On :   5 Feb 2025 4:05 PM IST