Satna News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत
  • शव को मरचुरी भेजकर पोस्टमार्टम कराने के साथ वाहन की तलाश की जा रही है
  • महिला के परिजनों का पता लगाने की कोशिश चल रही है।

Satna News: अमदरा थाना अंतर्गत कुसेड़ी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को हाइवे पेट्रोलिंग टीम के सदस्य सुधीर मिश्रा निवासी नादन, जब अपने वाहन से राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर भ्रमण कर रहे थे, तभी उनको फोन पर कुसेड़ी में दुर्घटना की खबर मिली, लिहाजा पुलिस को अवगत कराते हुए वह घटना स्थल पर पहुंच गए।

हादसे में महिला का शव बुरी तरह कुचल गया था और चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा था। आसपास के लोगों से पूछताछ में भी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई।

मृतिका की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। शव को मरचुरी भेजकर पोस्टमार्टम कराने के साथ वाहन की तलाश की जा रही है, तो महिला के परिजनों का पता लगाने की कोशिश चल रही है।

Created On :   11 Jan 2025 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story