Satna News: सडक़ पर खड़े ट्रेलर से भिड़ा पिकअप, एक की मौत

सडक़ पर खड़े ट्रेलर से भिड़ा पिकअप, एक की मौत
  • एक्सीडेंट के चलते राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे खुलवाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
  • इस हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए तो वहीं ड्राइवर-कंडक्टर अंदर ही फंसे रह गए।

Satna News: रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत खुटहा के पास तेज रफ्तार पिकअप सडक़ किनारे खड़े ट्रेलर से भिड़ गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि सागर पुत्र शिवजीत यादव, निवासी चिकहा-गौहनिया, जिला प्रयागराज, यूपी अपने सहकर्मी के साथ सामान लेकर जा रहा था।

शनिवार रात को तकरीबन 1 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर खुटहा फ्लाईओवर के पास पहुंचते ही पिकअप वाहन सडक़ पर खतरनाक ढंग से खड़े ट्रेलर ट्रक के पीछे घुस गया। इस हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए तो वहीं ड्राइवर-कंडक्टर अंदर ही फंसे रह गए।

यह खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से आनन-फानन संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा रवाना किया, जहां डॉक्टर ने देखते ही सागर को मृत घोषित कर दिया।

दूसरे युवक की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। उधर एक्सीडेंट के चलते राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे खुलवाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

Created On :   3 March 2025 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story