Satna News: अज्ञात वाहन की ठोकर से स्कूटी सवार महिला की मौत, एक घायल

अज्ञात वाहन की ठोकर से स्कूटी सवार महिला की मौत, एक घायल
  • दुर्घटना के चलते राम-वन-गमन मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी।
  • पुलिस आरोपी वाहन और चालक की तलाश भी कर रही है।
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया

Satna News: सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत लोहरौरा के पास राम-वन-गमन पथ पर अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य को गंभीर चोंटें आईं हैं। पुलिस ने बताया कि सोनौरा निवासी अंजली सिंह पति विजय सिंह 38 वर्ष अपने पड़ोस में रहने वाली मीरा देवी यादव का 54 वर्ष के साथ बसंत पंचमी के अवसर पर मां शारदा के दर्शन करने स्कूटी क्रमांक एमपी 19 जेडए 6308 से मैहर गईं थीं।

रात करीब 8 बजे घर लौटते समय लोहरौरा के समीप कोई अज्ञात वाहन स्कूटर को जोरदार टक्कर मारकर भाग निकला। इस हादसे में अंजली की मौके पर मौत हो गई, वहीं मीरा देवी बुरी तरह घायल हो गईं।

पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया

यह खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया तो शव को कब्जे में लेते हुए मर्चुरी में रखवा दिया। मृतका के पति बाहर रहते हैं जिनको सूचना दे दी गई है।

इसी के साथ पुलिस आरोपी वाहन और चालक की तलाश भी कर रही है। दुर्घटना के चलते राम-वन-गमन मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी।

Created On :   4 Feb 2025 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story