Satna News: भेड़ चोरी में इस्तेमाल कार जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

भेड़ चोरी में इस्तेमाल कार जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार
  • यूपी के प्रयागराज के बदमाशों ने की थी वारदात
  • आरोपी ड्राइवर को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने के साथ गैंग के दूसरे बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है।
  • सीसीटीवी कैमरे में कुछ बदमाश चार पहिया वाहन में भेंड़ों को लादकर ले जाते दिखे थे

Satna News: सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर से 10 दिन पहले 21 भेंड़ों की चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त वाहन जब्त कर लिया है। टीआई शंखधर द्विवेदी ने बताया कि बीते 18 अक्टूबर की रात को अज्ञात बदमाशों ने कटरा टोला निवासी केशव प्रसाद पाल के बाड़े से 21 भेड़ चोरी कर ली थी, जिसकी जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे में कुछ बदमाश चार पहिया वाहन में भेंड़ों को लादकर ले जाते दिखे थे, लिहाजा उक्त कार को चिन्हित कर भागने के रास्तों पर लगे अन्य कैमरों के फुटेज खंगाले गए, तो टीयूबी क्रमांक यूपी 72 एटी 1339 का पता चल गया।

सफाई के बहाने मालिक से ले आता था गाड़ी

इस सुराग पर यूपी के प्रयागराज में दबिश देकर वाहन को कब्जे में लिया गया तो उसके मालिक ने घटना दिनांक को अपने ड्राइवर आदर्श सिंह पुत्र अश्विनी सिंह 22 वर्ष, निवासी मोदी नगर, थाना शंकरगढ़, जिला प्रयागराज, के पास होने का खुलासा किया।

ऐसे में आदर्श को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई, जिसमें उसने कुछ महीने पहले शराब दुकान पर मिले 5 युवकों से दोस्ती होने के बाद मोटी कमाई के लालच में भेड़ चोरी के लिए वाहन का इस्तेमाल करने का जुर्म स्वीकार कर लिया।

आरोपी ने बिरसिंहपुर के अलावा मिर्जापुर के लालगंज में भी इसी तरह की वारदात करने की बात कही है। दोनों ही दफा उसे 6-6 हजार रुपए मिले थे, वह हर दफा सफाई के बहाने मालिक से कार ले जाता था। बयान के पश्चात आरोपी ड्राइवर को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने के साथ गैंग के दूसरे बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है।

Created On :   29 Oct 2024 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story