Satna News: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
  • रामपुर बाघेलान के बेला में सनसनीखेज वारदात का खुलासा
  • पुलिस की गिरफ्त में आते ही आरोपियों ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया।
  • वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपी अपने-अपने घर जाकर सो गए।

Satna News: रामपुर बाघेलान क्षेत्र के बेला में प्यारेलाल पुत्र छोटेलाल केवट 22 वर्ष, निवासी बैजनाथ थाना, चोरहटा, जिला रीवा, की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी। पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर घटना का खुलासा कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि मृतक प्यारेलाल को रविवार की रात तकरीबन साढ़े 8 बजे बेला में नया तालाब की मेड़ पर मनोज कुमार पुत्र भगवानदीन साकेत 26 वर्ष और शंभू पुत्र गैवी साकेत 45 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक-2 बेला के साथ शराबखोरी करते आखिरी बार उसके पिता ने ही देखा था।

जिसके बाद से युवक घर नहीं गया और अगले दिन उसकी अधजली लाश तालाब से लगे बनिया बगीचा में पड़ी मिली थी। तब पिता की शिकायत पर हत्या का अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई और कुछ घंटों के अंदर ही अलग-अलग जगह से मनोज व शंभू को पकड़ लिया गया।

दोनों के रास्ते की बाधा था मृतक

पुलिस की गिरफ्त में आते ही आरोपियों ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में आरोपी मनोज ने खुलासा किया कि उसे प्यारेलाल पर अपनी पत्नी के साथ प्रेम संबंध होने का संदेह था। रविवार की शाम को घर पर पत्नी को युवक से फोन पर बात करते रंगे हाथ पकड़ लिया और जमकर फटकार लगाने के बाद प्यारेलाल को सबक सिखाने के इरादे से गुस्से में घर से निकल गया। इसी दौरान रास्ते में शंभू साकेत मिल गया, जिसके प्रेम संबंध युवक के परिवार की महिला के साथ थे, मगर मृतक उसके रास्ते में अड़ंगा लगा रहा था। दोनों के बीच कई बार विवाद भी हो चुका था, ऐसे में शंभू भी मौका ही ढूंढ रहा था। मनोज के इरादे जानकर वह भी साथ चलने को राजी हो गया।

इस तरह की घटना

ऐसे में शराब पीने के बहाने प्यारेलाल को तालाब के पास बुलाया गया और उसे जमकर नशा कराते हुए बेहोशी की हालत में पहुंचा दिया। इसके बाद मारपीट कर हमेशा के लिए रास्ते से हटाने के इरादे से सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी। युवक की मौत होते ही दोनों लोग शव को घसीटकर बगीचे की तरफ ले गए और शरीर के ऊपर पैरा रखकर आग लगा दी, मगर पैरा ज्यादा नहीं होने से लाश पूरी तरह नहीं जली। वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपी अपने-अपने घर जाकर सो गए।

Created On :   19 Feb 2025 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story