Satna News: बाइक से आए बदमाशों ने प्रापर्टी डीलर को मारी गोली, हालत गंभीर

बाइक से आए बदमाशों ने प्रापर्टी डीलर को मारी गोली, हालत गंभीर
  • बाइक से आए बदमाशों ने प्रापर्टी डीलर को मारी गोली, हालत गंभीर
  • धवारी स्टेडियम के पास दिन-दहाड़े वारदात से फैली सनसनी

Satna News: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में धवारी स्टेडियम के पास बाइक से आए दो बदमाशों ने प्रापर्टी डीलर को गोली मार दी, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल से रीवा रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद शहवाज पुत्र मोहम्मद शफीक 30 वर्ष, निवासी खूंथी गली नम्बर-2 अपने मामा मोहम्मद कादिर के साथ प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है। उनका ऑफिस धवारी स्टेडियम के पास स्थित है, जहां शनिवार दोपहर को वह अपने सहकर्मी गौरव तिवारी के साथ बैठा था। इसी बीच आरोपी हितेश उर्फ रितेश शुक्ला, निवासी नौखड़, थाना सिंहपुर ने किसी मामले को लेकर फोन करते हुए गाली-गलौज की तो शहवाज ने आमने-सामने बैठकर बात करने के लिए ऑफिस बुला लिया। तकरीबन 3 बजे रितेश किसी अमर प्रकाश चौधरी नामक युवक के साथ बाइक से धवारी स्टेडियम के पास पहुंचा तो शहवाज उससे मिलने के लिए बाहर निकला, मगर जैसे ही वह बाइक के पास पहुंचा तो आरोपी रितेश ने पेट में बाएं तरफ पिस्टल लगाकर फायर कर दिया। गोली लगते ही प्रापर्टी डीलर चीखते हुए जमीन पर गिर गया तो वहीं दोनों आरोपी बाइक से भाग निकले। घटना के तुरंत बाद सहकर्मी गौरव निजी वाहन से शहवाज को जिला अस्पताल ले गया और उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया।

ऑपरेशन कर निकाली गोली, रीवा रेफर----

हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन कर गोली निकाल ली, मगर खून का बहाव पूरी तरह नहीं रुका। पेट के अंदरूनी हिस्से में गहरा घाव होने से युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई थी, जिसके चलते उसे मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया। उधर कोतवाली से मात्र 5 सौ मीटर की दूरी पर दिन-दहाड़े हुए सनसनीखेज वारदात के एक घंटे बाद पुलिस अस्पताल पहुंच पाई। तब जाकर पीडि़त के मामा कादिर के बयान पर रितेश उर्फ हितेश समेत दो आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का अपराध पंजीबद्ध किया गया। हालांकि गाली-गलौज और फायरिंग के असली कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

3 दिन पहले घर के बाहर की थी फायरिंग----

पीडि़त के परिजन के मुताबिक आरोपी रितेश पिछले 4-5 दिन से फोन पर शहवाज के साथ गाली-गलौज और अभद्रता कर रहा था। तीन दिन पूर्व पीडि़त ने कोतवाली में शिकायत भी की थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी बीच 6 मार्च की शाम को जब वह घर के बाहर मौजूद था, तभी आरोपी लगभग दर्जन भर साथियों को लेकर अलग-अलग बाइकों से वहां पहुंचा और हवाई फायर कर दहशत फैलाते हुए भाग निकला, लेकिन इसकी रिपोर्ट थाने में नहीं की गई। शनिवार की वारदात के बाद उक्त घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Created On :   9 March 2025 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story