Satna News: नॉट अटेंड शिकायतों पर 2 जनपद, सीईओ समेत 3 अफसरों को कलेक्टर के नोटिस

नॉट अटेंड शिकायतों पर 2 जनपद, सीईओ समेत 3 अफसरों को कलेक्टर के नोटिस
  • कलेक्टर ने कहा कि अभी प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की चित्रकूट में सुविधा और सुरक्षा पर उनका फोकस है।
  • रोज 10 आवेदकों से औचक बात कर शिकायतों की स्थिति को चेक करें।

Satna News: सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में 59 शिकायतें नॉट अटेंड पाए जाने पर कलेक्टर डा.सतीश कुमार एस ने अफसरों को 50 दिन की शिकायतों पर फोकस करने की हिदायत दी। सोमवार को समय सीमा की अपनी पहली बैठक में कलेक्टर ने सबसे ज्यादा नॉट अटैंड शिकायतें मिलने पर नागौद- उचेहरा और एमपीईबी नागौद के सहायक यंत्री को कारण बताओ नोटिस देकर जवाब तलब किए हैँ। बगैर बताए मीटिंग से गायब रहने पर उन्होंने सहायक श्रमायुक्त हेमंत डेनियल को भी शो कॉज नोटिस देने के निर्देश दिए हैं।

औचक चेक करें 10 शिकायतें

कलेक्टर डा.सतीश कुमार एस ने अधिकारियों से कहा कि वे सीएम हेल्पलाइन के निराकरण का प्रतिशत बढ़ाएं। रोज 10 आवेदकों से औचक बात कर शिकायतों की स्थिति को चेक करें। समीक्षा में समय सीमा के कुल 77 में से 13 पत्र बिना जवाब के पेंडिंग मिले। कलेक्टर ने फोर क्लोज शिकायतों के पुन: निरीक्षण की हिदायत भी दी।

चित्रकूट के विकास की समीक्षा

इस दौरान चित्रकूट के समग्र विकास की प्रस्तावित कार्ययोजना के साथ कलेक्टर ने जिला पंचायत ,ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास की प्रेजेंटेशन के आधार पर समीक्षा की।

बैठक में स्वप्निल वानखडे, जिला पंचायत की सीईओ संजना जैन, निगमायुक्त शेर सिंह मीना, एमपीईबी के एसई पीके मिश्रा, एसडीएम एपी द्विवेदी, राहुल सिलाडिया, एलआर जांगडे, आरएन खरे, जनपद सीईओ, नगरीय निकाय के सीएमओ एवं अन्य विभाग प्रमुख मौजूद थे।

क्राउड मैनेजमेंट प्लान बनाएं

उन्होंने संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया कि वे जिले के पवित्र स्थल चित्रकूट,रामबन और बिरसिंहपुर में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए क्राउड मैनेजमेंट प्लान के तहत प्रीवेंटिव एक्शन लें। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि खुले बोरवेल के मामले आने पर संबंधित पंचायत सचिव और पटवारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

रेवेन्यू कोर्ट की कार्यप्रणाली को बनाएंगे सुगम

नवागत कलेक्टर डा.सतीश कुमार एस ने सोमवार को पत्रकारों के बातचीत में अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ राजस्व न्यायालयों की केस निस्तारण प्रक्रिया को सुगम बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं के ढांचागत विकास और उनकी सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि आमजन की शिकायतों का तय समय पर निराकरण करने की सरल व्यवस्था बनाई जाएगी।

अंतरराज्यीय समन्वय पर जोर

चित्रकूट के समग्र विकास से जुड़े प्रश्न पर कलेक्टर डॉ.सतीश कुमार एस ने कहा कि चित्रकूट विकास प्राधिकरण के साथ यूपी के विकास प्राधिकरण का समन्वय स्थापित किया जाएगा। उन्होंने जिला मुख्यालय में सुगम यातायात के लिए एआरटीओ, स्मार्ट सिटी और ट्रैफिक पुलिस के साथ सतत बैठकें कर समस्याओं के समाधान करने की जरूरत जताई। कलेक्टर ने कहा कि अभी प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की चित्रकूट में सुविधा और सुरक्षा पर उनका फोकस है।

Created On :   4 Feb 2025 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story