- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- चोरी का आरोपी बंदी, भेजा गया जेल
Satna News: चोरी का आरोपी बंदी, भेजा गया जेल
- कुछ दिनों के अंदर चोरी के मुख्य आरोपी को पकड़ लिया गया
- आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
Satna News: सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत कम्पनी बाग में सूने घर से दिन-दहाड़े चोरी की वारदात में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। गौरतलब है कि बीते माह हुजैफा अंसारी के घर का ताला तोडक़र नकदी समेत सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट पर कायमी कर जांच प्रारंभ की गई।
कुछ दिनों के अंदर चोरी के मुख्य आरोपी को पकड़ लिया गया, जिसने समीर खान पुत्र मुश्ताक 26 वर्ष, निवासी बांसनाका-टिकुरिया टोला, थाना कोलगवां के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने और फिर कम्पनी बाग के ही सराफा व्यापारी को चुराए गए गहने बेचने का खुलासा किया था।
उसके बयान पर व्यापारी को भी पकड़ लिया गया, मगर समीर फरार था। अंतत: कई दिन की खोजबीन के साथ मुखबिर की पुख्ता सूचना पर बुधवार सुबह टिकुरिया टोला से आरोपी समीर को भी गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Created On :   12 Dec 2024 5:06 PM IST