Satna News: कपड़ा व्यापारी से लूट का एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे ने की खुदकुशी

कपड़ा व्यापारी से लूट का एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे ने की खुदकुशी
  • आरोपी को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया।
  • पुलिस ने बाइक समेत कट्टा-कारतूस किया जब्त

Satna News: चित्रकूट पुलिस ने कपड़ा व्यापारी से लूट के एक आरोपी को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया, मगर दूसरे आरोपी ने गिरफ्त में आने से पहले ही खुदकुशी कर ली। टीआई डीआर शर्मा ने बताया कि थाना अंतर्गत पुरानी लंका तिराहे के पास 30 मार्च की शाम को रेडीमेड कपड़ों की दुकान के संचालक अंकित केसरवानी को कट्टा दिखाकर 4 हजार के कपड़े लूटकर फरार हुए आरोपी आकाश उर्फ रवि पुत्र रघुनंदन पांडेय 28 वर्ष, निवासी जदुआ थाना सेमरिया, जिला रीवा, को पुलिस ने 1 अप्रैल की सुबह बांदा से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के कब्जे से 315 बोर का कट्टा, 1 जिंदा कारतूस, लूटे गए कपड़े और बाइक जब्त की गई, जिनकी कुल कीमत सवा 2 लाख रुपए निकाली गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया। इससे पूर्व लूट को अंजाम देकर भागते समय आरोपी दुकान के बाहर एक बाइक छोड़ गए थे, जिसे उसी दिन जब्त कर लिया गया था।

दूसरे आरोपी ने घर में लगाई फांसी

इसी मामले में जांच के दौरान पुलिस ने लूट के दूसरे आरोपी और आकाश पांडेय के साथी के तौर पर भोलू उर्फ अविराज ठाकुर पुत्र उदयवीर सिंह 30 वर्ष, निवासी अगरहुड़ा, थाना रैपुरा, जिला चित्रकूट(यूपी) के रूप में की थी।

जिसकी धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे थे, मगर इसी बीच सोमवार की रात को उसने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि भोलू की आपराधिक गतिविधियों से परेशान पिता ने उसे कड़ी फटकार लगाई थी, जिससे नाराज होकर उसने खुदकुशी कर ली।

Created On :   2 April 2025 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story