- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- प्रयागराज से वापस लौटे भक्तों से...
Satna News: प्रयागराज से वापस लौटे भक्तों से गुलजार हुए चित्रकूट और मैहर
![प्रयागराज से वापस लौटे भक्तों से गुलजार हुए चित्रकूट और मैहर प्रयागराज से वापस लौटे भक्तों से गुलजार हुए चित्रकूट और मैहर](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/31/1399265-whatsapp-image-2025-01-31-at-21728-pm.webp)
- भगवान श्रीराम की तपस्थली पहुंचे 7 लाख तो मां शारदा के दरबार में ढाई लाख भक्तों ने लगाई हाजरी
- दोनों ही जगह प्रशासन और पुलिस की सूझबूझ से स्थितियां बिगडऩे नहीं पाईं और भक्तों ने स्नान, पूजन व दर्शन जारी रखे।
Satna News: मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से पवित्र नगर चित्रकूट और मैहर गुलजार हो गए हैं। स्थितियां ऐसी बन गई हैं कि यूपी और एमपी के बार्डर पर स्थित भगवान श्रीराम की तपस्थली चित्रकूट में मौनी अमावस्या से भी ज्यादा भीड़ एकत्र हो गई तो मां शारदा के धाम मैहर में नवरात्र और नववर्ष के प्रथम दिवस की तरह आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान दोनों ही जगह प्रशासन और पुलिस की सूझबूझ से स्थितियां बिगडऩे नहीं पाईं और भक्तों ने स्नान, पूजन व दर्शन जारी रखे।
चित्रकूट में हर तरफ जन सैलाब
प्रयागराज से वापसी पर चित्रकूट ही सबसे प्रमुख तीर्थस्थल पड़ता है, ऐसे में लाखों भक्तों ने यहां डेरा डाल दिया है। एक अनुमान के मुताबिक पवित्र नगर में 6 से 7 लाख के बीच तीर्थयात्री दिन भर में पुण्य सलिला मंदाकिनी में स्नान कर परिक्रमा व कामतानाथ के दर्शन कर चुके हैं तो गुप्त गोदावरी, सतीअनुसुइया और हनुमान धारा में भी भक्त पहुंचे हैं। अभी बड़ी संख्या में लोग दर्शन नहीं कर पाने के चलते चित्रकूट में रुके हुए हैं। मेला व्यवस्था सम्हालने के साथ पुलिस को हनुमान धारा मार्ग, परिक्रमा मार्ग और मोहकमगढ़ बाईपास में दिन भर रुक-रुक कर लगते रहे जाम को खुलवाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी।
मां शारदा के दरबार में भक्तों की भीड़
चित्रकूट के बाद विश्व प्रसिद्ध मां शारदा शक्तिपीठ में भी दूर-दूर से आए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह पट खुलने से लेकर रात 11 बजे तक दर्शन का सिलसिला अनवरत जारी रहा। सीढिय़ों के अलावा वैन और रोपवे से श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर मां के दिव्य दर्शन कर पुण्यलाभ अर्जित करते रहे। प्रशासन के मुताबिक पट बंद होने तक ढाई लाख लोग दर्शन कर चुके थे।
होटल, लॉज में जगह नहीं, पार्किंग भी फुल
अब भी बड़ी संख्या में भक्त मैहर के होटल, लॉज, धर्मशालाओं में रुके हुए हैं तो सुबह होने तक और भी श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। सभी पार्किंग फुल हैं, जिसके चलते अतिरिक्त स्थान चिन्हित कर अस्थायी पार्किंग बनाई जा रही है। पूरे दिन एसपी सुधीर अग्रवाल, एएसपी मुकेश वैश्य और सीएसपी राजीव पाठक ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर स्थितियों पर नजर बनाए रखी। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए संपूर्ण मेला क्षेत्र में तीन डीएसपी के साथ 70 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।
Created On :   31 Jan 2025 7:46 PM IST