Satna News: नहर की मिट्टी धंसने से ग्रामीण की मौत का मामला, 50 लाख रुपए के मुआवजे को लेकर 22 घंटे तक चला हंगामा

नहर की मिट्टी धंसने से ग्रामीण की मौत का मामला, 50 लाख रुपए के मुआवजे को लेकर 22 घंटे तक चला हंगामा
  • कलेक्टर-एसपी की समझाइश के बाद शांत हुआ मामला
  • 30 जनवरी को मेन्टाना कम्पनी के कर्मचारी नहर का काम कर रहे थे।
  • ठेका कम्पनी के लोगों ने पोकलेन मशीन लगाकर मलबा हटाते हुए गाड़ी और अपने कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया था

Satna News: रामनगर थाना क्षेत्र के नौगांव नम्बर-4 में बाणसागर की बहुती नहर निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से नौगांव नम्बर-4 निवासी बैजनाथ यादव 55 वर्ष की मौत के मामले में आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शव रखकर 50 लाख रुपए के मुआवजे की मांग को लेकर 22 घंटे तक हंगामा किया। स्थानीय स्तर पर अधिकारियों की समझाइश के बाद भी जब बात नहीं बनी तो शुक्रवार को सुबह मैहर कलेक्टर रानी बाटड और पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार अग्रवाल ने मोर्चा संभाला।

3 घंटे में बनी बात

कलेक्टर और एसपी द्वारा तकरीबन 3 घंटे की समझाइश के बाद आखिरकार नहर निर्माण कर रही मेन्टाना कम्पनी ने परिजनों को 4 लाख रुपए और जिला प्रशासन द्वारा शासकीय योजना के तहत इतनी ही राशि दिए जाने के आश्वासन के बाद शाम तकरीबन साढ़े 3 बजे प्रदर्शन शांत हुआ। मामला शांत होने पर पोस्टमार्टम के बाद शव का अंमित संस्कार हुआ। बताया गया है कि घटना पर राज्य मानव अधिकार आयोग ने मामले को संज्ञान में लिया है। आयोग ने कार्यवाही का प्रतिवेदन भी तलब किया है।

अचानक धंस गई थी मिट्टी

उल्लेखनीय है कि 30 जनवरी को मेन्टाना कम्पनी के कर्मचारी नहर का काम कर रहे थे। इसी दौरान शाम करीब 4 बजे नौगांव नम्बर-4 निवासी बैजनाथ यादव 55 वर्ष भी अपने गाय-बकरी लेकर निर्माण स्थल के पास पहुंच गया और ठेकेदार के साथ बात करने लगा। इसी दौरान नहर की मिट्टी अचानक धंस गई, जिसमें बैजनाथ समेत कम्पनी का कैम्पर वाहन और कई कर्मचारी भी दब गए थे।

ठेका कम्पनी के लोगों ने पोकलेन मशीन लगाकर मलबा हटाते हुए गाड़ी और अपने कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया था, लेकिन बैजनाथ को बचाने की कोशिश नहीं की थी। काफी जद्दोजहद के बाद मलबा हटाकर बैजनाथ को बाहर निकाला गया, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। इसके बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने कंपनी के कैंप में धावा बोलकर वाहनों में तोडफ़ोड़ कर दी थी।

Created On :   1 Feb 2025 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story