- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- उमरी से दिनदहाड़े 4 भैंस चुरा ले गए...
Satna News: उमरी से दिनदहाड़े 4 भैंस चुरा ले गए बदमाश
- 8 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
- पशुपालक ने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर शहर भर में खोजबीन शुरू कर दी।
- पुलिस भैंसों को खोजने में भी रुचि नहीं दिखा रही है।
Satna News: सिविल लाइन थाना अंतर्गत उमरी से दिनदहाड़े अज्ञात बदमाश 4 दुधारू भैंसों को हांक ले गए, जिसकी शिकायत पुलिस में की गई, मगर चोरी का अपराध नहीं दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि रामजी यादव पुत्र स्वर्गीय साधु लाल निवासी वार्ड-2 उमरी, ने घर में ही 4 भैंसें पाल रखी थी।
बीते 24 नवंबर की दोपहर को उन्होंने भैंसों को घर के पास चरने के लिए छोड़ दिया, मगर जब दोपहर 2 बजे देखने पहुंचे तो मवेशी गायब थे। मोहल्ले में काफी तलाश करने पर भी कुछ पता नहीं चला, ऐसे में पशुपालक ने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर शहर भर में खोजबीन शुरू कर दी।
स्कूल के कैमरे में मवेशियों के साथ दिखे चोर
अंतत: महदेवा में प्राइवेट स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में 3 लोग उसकी भैंसों को हांककर ले जाते दिखे, जिनमें से दो लोगों को पहचान भी लिया। तब रामजी ने वीडियो रिकार्डिंग प्राप्त कर सिविल लाइन थाने में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया, लेकिन चोरी की कायमी के बजाय गुमशुदगी दर्ज की गई। इतना ही नहीं पुलिस भैंसों को खोजने में भी रुचि नहीं दिखा रही है।
Created On :   2 Dec 2024 7:45 PM IST