Satna News: बीडीएस ने झिन्ना जंगल में नष्ट किए पारदियों से बरामद 13 देशी बम, तीन दिन पहले हुए विस्फोट में उड़ गए थे गाय और बैल के जबड़े

बीडीएस ने झिन्ना जंगल में नष्ट किए पारदियों से बरामद 13 देशी बम, तीन दिन पहले हुए विस्फोट में उड़ गए थे गाय और बैल के जबड़े
  • बीडीएस ने झिन्ना जंगल में नष्ट किए पारदियों से बरामद 13 देशी बम
  • तीन दिन पहले हुए विस्फोट में उड़ गए थे गाय और बैल के जबड़े

Satna News: रामनगर थाना क्षेत्र के कुबरी जंगल में 29 दिसंबर की शाम को 2 देशी सुअर मार बम फटने से एक गाय और एक बैल बुरी तरह जख्मी हो गए थे। यह विस्फोटक पारदी डेरे के लोगों ने जंगली सुअर के शिकार के लिए घास में छिपाकर रखे थे, जिन्हें पालतू मवेशी चारे के साथ चबा गए। इस घटना की शिकायत पर पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर पारदी डेरे की दो महिलाओं उतुरना उर्फ नितुरना पारदी पति तनाने पारदी 19 वर्ष, निवासी डरौरी, थाना बरही और दूजा पति जब्बर पारदी 27 वर्ष, निवासी बूड़ा थाना रीठी, जिला कटनी, को गिरफ्तार किया था, जिनके कब्जे से 13 जीवित बम बरामद किए गए थे। उक्त सभी बमों को नष्ट करने के लिए मंगलवार को रीवा से बम निरोधक दस्ते की टीम को बुलाया गया था, जिन्होंने बेहद एहतियात के साथ सभी विस्फोटक कब्जे में लिए और झिन्ना के जंगल में ले जाकर सैम्पलिंग के पश्चात निष्क्रिय कर दिए। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान टीम के एक सदस्य का हाथ जल गया, जिनको इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाना पड़ा।

दोनों महिलाओं के साथ 7 बच्चे भी गए जेल ---

कुबरी जंगल की घटना में पुलिस ने कायमी के बाद पारदी डेरे पर दबिश दी तो दोनों महिलाओं के साथ 10 से एक वर्ष की उम्र के 7 बच्चे भी मिले थे, जबकि बाकी लोग पकड़े जाने के डर से भाग गए थे। गिरफ्तारी के बाद महिलाओं को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें सेंट्रल जेल सतना भेजने का आदेश मिला, लेकिन महिलाओं के अलावा बच्चों के किसी आश्रित या रिश्तेदार का स्थायी पता-ठिकाना नहीं होने की स्थिति में सभी बच्चों को जेल में दाखिल करना पड़ा, जहां बच्चों के लिए बनाए गए विशेष कक्ष में रखकर देखभाल की जा रही है।

Created On :   1 Jan 2025 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story