Satna News: अवैध असलहे के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े 2 बाइक सवार

अवैध असलहे के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े 2 बाइक सवार
  • प्रारंभिक जांच में आरोपियों की संलिप्तता पशु तस्कर गिरोह के साथ मिली है
  • फिलहाल आर्म्स और एडी एक्ट के तहत कायमी कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Satna News: पशु तस्कर गिरोह से संबंध रखने वाले दो बदमाशों को बरौंधा पुलिस ने रेकी के दौरान अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से कट्टा, कारतूस और बाइक जब्त की गई है।

टीआई अभिनव सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम को विश्वस्थ सूत्रों से सूचना मिलने पर भटवा गांव के समीप किशनपुर मोड़ पर घेराबंदी कर बाइक क्रमांक एमपी 19 एमजे 1794 पर जा रहे दो युवकों को रोककर तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से 12 बोर का कट्टा, 3 जिंदा कारतूस और 2 खोखा बरामद हो गए।

दोनों की पहचान फाजिल अहमद पुत्र अनीश 28 वर्ष, निवासी मोहम्मदपुर, जिला कौशांबी-यूपी, हाल गढिय़ा टोला और आशू उर्फ अमित पुत्र राजबहादुर सिंह 34 वर्ष, निवासी गुढ़ा-कालिंजर जिला बांदा (यूपी) हाल अहरी टोला, थाना सिविल लाइन, के रूप में की गई।

प्रारंभिक जांच में आरोपियों की संलिप्तता पशु तस्कर गिरोह के साथ मिली है, दोनों ही रेकी के लिए जंगली इलाके में निकले थे। फिलहाल आर्म्स और एडी एक्ट के तहत कायमी कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इनसे कई अपराधों का खुलासा होने की संभावना है।

Created On :   10 Jan 2025 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story