Satna News: ज्वैलरी शॉप के कर्मचारी ने मालिक के घर में लगाई फांसी

ज्वैलरी शॉप के कर्मचारी ने मालिक के घर में लगाई फांसी
  • गायब है मृतक का साथी, कोतवाली पुलिस जांच में जुटी
  • मृतक के परिजन सतना आने का खर्च उठाने की स्थिति में नहीं थे
  • पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतरवाते हुए पोस्टमार्टम कराया।

Satna News: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रावना टोला में आभूषण व्यापारी के कारीगर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि श्यामल पुत्र रतीकांत मंडल 42 वर्ष, निवासी हुबली-पश्चिम बंगाल, बीते दो वर्षों से पुष्पराज कॉलोनी में किराये पर कमरा लेकर रहने के साथ आयुष पुत्र राकेश सोनी निवासी रावना टोला, की आभूषण दुकान में गहने बनाने का काम करता था, उसके साथ पश्चिम बंगाल का ही शेख निजाम नामक कर्मचारी भी कार्यरत था।

मंगलवार को व्यापारी ने दोनों को काफी सोना गहने बनाने के लिए दिया, मगर निजाम रहस्यमय ढंग से सोना लेकर गायब हो गया, जिसकी कीमत लाखों में थी। यह बात पता चलते ही व्यापारी समेत श्यामल मंडल उसकी तलाश में जुट गए, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो रात में कोतवाली जाकर शिकायत दर्ज करा दी।

सुबह फंदे पर लटकता मिला

इसके बाद घर चले गए, मिस्त्री श्यामल भी उनके साथ रावना टोला आया और मकान की ऊपरी मंजिल पर सोने चला गया, लेकिन जब बुधवार की सुबह आयुष के पिता राकेश सोनी छत पर जाने लगे तो मिस्त्री की लाश रेलिंग पर फांसी के फंदे से लटकती मिली। यह देखकर उन्होंने तुरंत बेटे को सूचित किया, जिसने पुलिस को खबर दी।

तब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतरवाते हुए पोस्टमार्टम कराया। मृतक के परिजन सतना आने का खर्च उठाने की स्थिति में नहीं थे, ऐसे में उनकी सहमति पर दूर के एक रिश्तेदार को शव के साथ एंबुलेंस से हुबली रवाना किया गया। वहीं सोना लेकर गायब हुए दूसरे कर्मचारी की तलाश भी पुलिस ने शुरू कर दी है।

Created On :   13 Feb 2025 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story